AI Center: अब होगा गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में प्रदेश का सबसे बड़ा AI सेंटर, हजारों युवाओं को मिलेगा लाभ

नई दिल्लीः गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय 511 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ कुलाधिपति हैं. यहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से छात्र पढ़ने आते हैं। मुख्यमंत्री ने हाल ही में विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान कैंपस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर बनाने पर भी चर्चा हुई.

बता दें कि राज्य का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बनेगा। एआइ सेंटर स्विटजरलैंड की यूनिवर्सिटी आफ ज्यूरिख व जीबीयू के द्वारा मिलकर बनाया जा रहा है। लखनऊ में 19 से 21 फरवरी तक होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और ज्यूरिख विश्वविद्यालय के बीच एक एआइ सेंटर खोलने के समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

50 करोड़ की लागत से होगा तैयार

सेंटर खोलने के लिए राज्य सरकार पहले ही 50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर चुकी है। इस केंद्र में छात्र कम लागत पर एआइ पर नए पाठ्यक्रमों से लाभ उठा सकते हैं। इस सेंटर के खुलने से हजारों छात्रों को फायदा होगा.

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय 511 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुलाधिपति हैं. यहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से छात्र पढ़ने आते हैं। मुख्यमंत्री ने हाल ही में विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग लिया।

इस दौरान कैंपस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर बनाने पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने छात्रों को होने वाले फायदे को देखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी। राष्ट्रीय बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित कियें थे.

लखनऊ समझौते से पहले गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी और ज्यूरिख यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. बता दें एआई सेंटर में विशेषज्ञों की तैनाती, विभिन्न कार्यक्रमों, लागत आदि पर चर्चा होगी। एआई सेंटर परिसर में एक नई इमारत का निर्माण करेगा या परिसर में एक इमारत से संचालित होगा, यह समझौते में ही निर्धारित किया जाएगा।

इन चीजों में होता है एआइ का उपयोग

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल पैटर्न खोजने, नई तकनीकी खोजने, भविष्यवाणियां करने, मशीनों और भौतिक वातावरण के साथ बातचीत करने सहित दूसरे काम में किया जा सकता है। एआइ में नॉलेज, रीजनिंग, प्राब्लम साल्विंग, परसेप्शन, लर्निंग, प्लानिंग और आटोमेशन प्रोसेस के लिए प्रोग्रामिंग भी शामिल है।

Tags

Gautam Buddha UniversityGBUinkhabarlargest AI centerNoida AI centernoida newsnoida-educationSwitzerlandUP largest AI centeruttar pradesh news
विज्ञापन