नई दिल्ली। तकनीकी विकास दिन-प्रतिदिन नए मुकामों को छू रहा है जिसमे सबसे ज्यादा ध्यान आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ( AI ) पर है। भारत में अब AI के मदद से अपराध पर रोक की बात चल रही है, मंगलवार यानी 18 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह ने ‘चिंतन शिविर’ की अध्यक्षता करते हुए बैठक में ये बात रखी। इस बैठक में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, निशिथ प्रामाणिक और अजय कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री के विजन को ध्यान में रखते हुए आतंरिक सुरक्षा का प्रारूप तैयार करने तथा उसे और मजबूत बनाने के लिए इस शिविर का आयोजन हुआ।
प्रधानमंत्री के विजन 2047 को ध्यान में रखते हुए आतंरिक सुरक्षा की तैयारी के लिए गृह मंत्री द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में AI के इस्तेमाल को लेकर बात हुई जिसमें गृह मंत्री अमित शाह ने बच्चों, महिलाओं और कमजोर तबके के लोगों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने की बात पर जोर दिया। जिसके चलते CCTNS यानी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम पर उपलब्ध डाटा का आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस द्वारा एनालिसिस करने की बात सामने आ रही है। इसके साथ ही सुरक्षित वातावरण के लिए आईटी को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने की बात पर भी जोर दिया गया।
इस चिंतन शिविर में पीएम मोदी के विजन 47 को ध्यान में रखते हुए अगले 25 वर्षों में होने वाले बदलावों पर चर्चा हुई। जिसके चलते सभी क्षेत्रों में मुद्दों से निपटने के लिए सरकारी नीतियों और नौकरशाही प्रक्रियाएं तैयार करने की जरुरत पर बल दिया है। इससे पहले ‘चिंतन शिविर’ में अमित शाह ने गृह मंत्रालय के कामकाज की भी समीक्षा की उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से आर्टिफिशिलय इंटेलीजेंस (AI) को अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की सलाह दी।
भारत में अगले हफ्ते से शुरू होगा एप्पल का प्रोडक्शन, जाने कहां खुलेगी पहली फैक्ट्री
Whatsapp लाएगा नया फीचर, किसी और के मैसेज देखने पर तुरंत होगा डिलीट
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…