Inkhabar logo
Google News
अहमदाबाद साइबर पुलिस ने ड्रग्स रैकेट का किया भंडाफोड़, कनाडा से किया जा रहा था संचालित

अहमदाबाद साइबर पुलिस ने ड्रग्स रैकेट का किया भंडाफोड़, कनाडा से किया जा रहा था संचालित

गांधीनगरः अहमदाबाद साइबर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि विदेशी ड्रग्स माफिया डाक के जरिए भारत में ड्रग्स की तस्करी कर रहे है। यह अंतरराष्ट्रीय गैंग कनाडा से संचालित हो रहा था। वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस को विदेश से आया पार्सल भी हाथ लगा है, जिसमें ड्रग्स भेजा गया था। पुलिस का कहना है कि अमेरिका से करीब 20 पैकेट ड्रग्स पार्सल आए थे।

गुजरात पुलिस को मिली थी सूचना

बताया जा रहा है कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर क्राइम ने एफपीओ और अहमदाबाद कस्टम्स के साथ मिलकर एक ऑपरेशन चलाया। जिसमें यह बात सामने आई की ऑनलाइन ड्रग्स काफी समय से भेजा जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 2,31,000 रुपये की कोकीन और 46,08,015 रुपये की 5,970 किलोग्राम दवाएं जब्त की है। इससे कच्छ में 800 करोड़ रुपए की कोकीन पकड़ी गई थी। बता दें कि यह पूरा नेटवर्क कनाडा से ऑपरेट होता था और इसकी खेप भारत में मंगवाई जाती थी।

कैसे चलता था पूरा सिंडिकेट

बता दें कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अमेरिका, कनाडा और फुकेत से किताबें और खिलौने के जरिए पार्टी ड्रग्स मंगवाया जाता था। अंतरराष्ट्रीय कोरियर से खिलौने और किताबों की डिलीवरी होती थी। किताबों के बीच में ड्रग्स भिगोकर रखे जाते थे। किताब डिलीवर होने के बाद पन्नों के बारीक टुकड़े करके ड्रग्स तैयार किया जाता था। तस्करी का यह सबसे नया तरीका गुजरात से सामने आया है। वहीं पुलिस ने जो कोकीन और दवाएं जब्त की है, जिसकी किमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि वह आगे की जांच कर रही है।

Tags

Ahmedabad Cyber ​​Crimeamericadrugs gangdrugs smugglingForeign courierinkhabaeinternational drugs racketoperating from CanadaThailand
विज्ञापन