अहमदाबाद हादसा: CM भूपेंद्र ने की हाई लेवल मीटिंग, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद सड़क हादसे को लेकर आज राजधानी गांधीनगर में हाईलेवल मीटिंग की. बैठक में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और उच्च अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इस पूरे घटनाक्रम के बारे में और घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में अवगत कराया. मीटिंग में सीएम पटेल ने हादसे में शामिल दोषियों के खिलाफ कठोर कानून कार्रवाई करने और निष्पक्ष जांच के आदेश दिए.

4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार देर रात अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर हुए सड़क हादसे में मारे गए दो पुलिस कर्मियों सहित नौ व्यक्तियों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की. इसके अलावा सीएम पटेल ने इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए की सहायता और उनके उपचार का संपूर्ण खर्च भी देने की बात कही.

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस

इस्कॉन ब्रिज पर हुए सड़क हादसे की जांच अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त की निगरानी में होगी. जांच करने वाली टीम में एक संयुक्त पुलिस आयुक्त, तीन पुलिस उपायुक्त और पांच पुलिस निरीक्षक शामिल हैं. इस मामले को अत्यधिक गंभीर मानते हुए एक सप्ताह के भीतर आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा. साथ ही विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति कर इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा.

कार्रवाई से मिसाल कायम हो

सीएम भूपेंद्र पटेल ने मीटिंग में स्पष्ट रूप से कहा कि गुजरात सरकार इस सड़क हादसे में शामिल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो कि भविष्य में अहमदाबाद में हुए इस हादसे जैसी घटनाएं दोबारा न हो और इससे समाज में एक मिसाल कायम हो. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को महानगरों में वाहन ओवरस्पीडिंग के खिलाफ अभियान को और अधिक तेज करने के निर्देश दिए.

Tags

9 की मौतAccidentaccident at Iskcon flyoveraccident in ahemdabadAhemdabadAhmedabad. ACCIDENTCM BhupendraGujaratiskcon bridge accidentअहमदाबादअहमदाबाद हादसाइस्कॉन ब्रिजइस्कॉन ब्रिज हादसाहादसा
विज्ञापन