Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अहमदाबाद: रिश्तेदारों ने छोटे सी बात पर 80 साल की महिला की पीट-पीटकर की हत्या

अहमदाबाद: रिश्तेदारों ने छोटे सी बात पर 80 साल की महिला की पीट-पीटकर की हत्या

गुजरात के अहमदाबाद में एक 80 साल की महिला को उसके रिश्तेदारों जो कि पड़ोसी भी हैं ने पीट पीटकर मार डाला. दरअसल महिला के पोतो किरण के ऑटो रिक्शा में फंसने के चलते पड़ोसी के कपड़ो का तार टूट गया और वे झगड़ा करने लगे. इसमें बीच बचाव करने आई महिला को रिश्तेदारों ने पीटकर मार डाला.

Advertisement
murder
  • September 14, 2018 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अहमदाबाद. अहमदाबाद के नाज गांव में एक 80 साल की महिला को उसके रिश्तेदारों वालों ने छोटी सी बात पर बुधवार को पीट-पीटकर मार डाला. दरअसल महिला के पोते ने पड़ोसी (रिश्तेदार) के कपड़े टांगने के तार को गलती से तोड़ दिया जिसपर भड़ककर उन लोगों ने महिला के साथ इतनी मारपीट की कि वह मर गई. पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस का कहना है कि मृत महिला का नाम शकरी बेलदार है.

वहीं बहादुर बेलदार, उसकी पत्नी वसंत बेलदार,बच्चे हार्दिक और दक्षा को खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शकरी बेलदार के बेटे और शिकायतकर्ता मनु बेलदार ने कहा कि उसके चाचा के बेटे बहादुर और उसका परिवार उनके पड़ोसी है. बुधवार को मनु के बेटे किरण के ऑटो रिक्शा में फंसने के चलते बाहादुर के कपड़ो का तार टूट गया तभी बहादुर की पत्नी और बेटी आकर झगड़ा करने लगे. बहस इतनी बढ़ी कि बहादुर और उसका बेटा किरण के साथ मारपीट करने लगे. बीच बचाव के लिए आई मनु की मां के साथ भी बहादुर के परिवार ने मारपीट शुरु कर दी जिसके बाद शकरी देवी की मौत हो गई.

बता दें कि ये पहली बार नहीं हैं जब परिवार के विवाद में किसी ने किसी की जान ले ली हो. इससे पहले भी कभी जमीन जायदाद को कभी परिवारिक कलह से तंग आकर कई अपनों ने ही अपनों की हत्या कर दी. 

जान से मारने की धमकी मिली तो कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले- अब मैं चुप नहीं बैठूंगा

अहमदाबाद में पूरे परिवार ने की खुदकुशी, सुसाइड लेटर में काला जादू को बताया जिम्मेदार

Tags

Advertisement