Advertisement

अहमद मुर्तजा ने इसलिए किया था जवानों पर हमला, पूछताछ में खोली गुत्थी

गोरखनाथ मंदिर अटैक: लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद के गोरखपुर मंदिर में हुए हमले मामले में रोज नए अपडेट सामने आ रहे है. यूपी एटीएस लगातार आरोपी अहमद मुर्तजा से पूछताछ कर रही है. इस बीच जाँच एजेंसियों ने दावा किया है कि अहमद मुर्तजा ने इस बात को कबूला […]

Advertisement
अहमद मुर्तजा ने इसलिए किया था जवानों पर हमला, पूछताछ में खोली गुत्थी
  • April 7, 2022 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गोरखनाथ मंदिर अटैक:

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद के गोरखपुर मंदिर में हुए हमले मामले में रोज नए अपडेट सामने आ रहे है. यूपी एटीएस लगातार आरोपी अहमद मुर्तजा से पूछताछ कर रही है. इस बीच जाँच एजेंसियों ने दावा किया है कि अहमद मुर्तजा ने इस बात को कबूला है कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है, CAA-NRC भी गलत है, बस इसी गुस्से में उसने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. आरोपी से लगातार कई एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. मुर्तजा ने पूछताछ के दौरान बताया कि, ‘टैंपो पर चढ़े… हमने कहा गोरखनाथ मंदिर पर ही उतार देना, पुलिस है वहां उसी पर हम हमला कर देंगे कुछ फिर चले जायेंगे यें , काम तमाम हो जायेगा मेरा।

एजेंसियों ने ये भी दावा किया कि उसने यह भी कहा कि वो CAA-NRC से परेशान था. उसने बताया कि उसके दिमाग में बस यही चल रहा था, कोई काम करने के पहले आदमी उसके बारे में कई बार गहनता से सोचता है, मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई, नेपाल में भी नहीं सो पाए थे.’ कर्नाटक में भी मुसलमानों के साथ सही नहीं हो रहा, सरकार सभी के साथ गलत कर रही है।

क्या थी घटना

दरअसल, बीते रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवानो पर एक अनजान शख्श ने हमला कर दिया था। इस हमले में 2 जवान घायल हो गए थे. हलांकि इसके तुरंत बाद पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी का नाम मोहम्मद मुर्तजा है जो गोरखपुर के सिविल लाइन्स का रहने वाला है।

 

यह भी पढ़ें:

Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव

1st Century Of IPL 2022: बटलर के एक IPL शतक ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी

Advertisement