गोरखनाथ मंदिर अटैक: लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद के गोरखपुर मंदिर में हुए हमले मामले में रोज नए अपडेट सामने आ रहे है. यूपी एटीएस लगातार आरोपी अहमद मुर्तजा से पूछताछ कर रही है. इस बीच जाँच एजेंसियों ने दावा किया है कि अहमद मुर्तजा ने इस बात को कबूला […]
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद के गोरखपुर मंदिर में हुए हमले मामले में रोज नए अपडेट सामने आ रहे है. यूपी एटीएस लगातार आरोपी अहमद मुर्तजा से पूछताछ कर रही है. इस बीच जाँच एजेंसियों ने दावा किया है कि अहमद मुर्तजा ने इस बात को कबूला है कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है, CAA-NRC भी गलत है, बस इसी गुस्से में उसने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. आरोपी से लगातार कई एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. मुर्तजा ने पूछताछ के दौरान बताया कि, ‘टैंपो पर चढ़े… हमने कहा गोरखनाथ मंदिर पर ही उतार देना, पुलिस है वहां उसी पर हम हमला कर देंगे कुछ फिर चले जायेंगे यें , काम तमाम हो जायेगा मेरा।
एजेंसियों ने ये भी दावा किया कि उसने यह भी कहा कि वो CAA-NRC से परेशान था. उसने बताया कि उसके दिमाग में बस यही चल रहा था, कोई काम करने के पहले आदमी उसके बारे में कई बार गहनता से सोचता है, मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई, नेपाल में भी नहीं सो पाए थे.’ कर्नाटक में भी मुसलमानों के साथ सही नहीं हो रहा, सरकार सभी के साथ गलत कर रही है।
दरअसल, बीते रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवानो पर एक अनजान शख्श ने हमला कर दिया था। इस हमले में 2 जवान घायल हो गए थे. हलांकि इसके तुरंत बाद पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी का नाम मोहम्मद मुर्तजा है जो गोरखपुर के सिविल लाइन्स का रहने वाला है।