Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Agustawestland Case: बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल की पैरवी करनी पड़ी भारी, कांग्रेस ने वकील एल्जो जोसेफ को पार्टी से निकाला

Agustawestland Case: बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल की पैरवी करनी पड़ी भारी, कांग्रेस ने वकील एल्जो जोसेफ को पार्टी से निकाला

Agustawestland case: अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले का बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल इस समय भारत में है. मंगलवार को दुबई से भारत लाए गए मिशेल बुधवार को कोर्ट में पेश किए गए. जहां से मिशेल को पांच दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है. कोर्ट में मिशेल के वकील एल्जो जोसेफ ने दलीलें पेश की. इस केस में मिशेल के वकील बने एल्जो पर राजनीति गरमा गई है. एल्जो कांग्रेस के नेता है. इस कारण भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है.

Advertisement
  • December 5, 2018 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अगस्ता वेस्टलैंड केस में बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल की पैरवी करना कांग्रेसी नेता और वकील एल्जो जोसेफ को भारी पड़ा है. कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है. बता दें कि जोसेफ यूथ कांग्रेस में लीगल मामलों के इनचार्ज थे. मिशेल की पैरवी करने के कारण जोसेफ और कांग्रेस का विरोध हो रहा था. चुनावी समय में यह विरोध तुल पकड़ता इससे पहले यूथ कांग्रेस ने जोसेफ को पार्टी से निकाल दिया. 

इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता अमीश रंजन पांडे ने मामेल की जानकारी देते हुए कहा कि जोसेफ व्यक्तिगत स्तर पर मिशेल की पैरवी कर रहे थे।उन्होंने पैरवी करने से पहले यूथ कांग्रेस से बातचीत नहीं की थी। इंडियन यूथ कांग्रेस इस तरह की पैरवी की हिमायती नहीं है। बताते चले कि पटियाला कोर्ट में मिशेल की पैरवी करने वाले कांग्रेसी नेता और वकील एल्जो जोसेफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं कांग्रेस का लीगल इनचार्ज हूं. लेकिन एक वकील होने के नाते मैं इस केस में पैरवी कर रहा हूं. 

इससे पहले बुधवार को अगस्ता वेस्टलैंड केस के बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल को पटियाला हाउस कोर्ट ने पांच दिनों के सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. जहां मिशेल से सीबीआई के अधिकारी पूछताछ करेंगे. 3600 करोड़ रुपये की घोटाले में और सच्चाई का आना अभी बाकी है, इसी बीच जोसेफ के कारण राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई थी. यूं तो किसी भी वकील का काम अपने क्लाइंट का बचाव करना होता है लेकिन मिशेल के पक्ष में सामने आए वकील एल्जो जोसेफ कांग्रेस के नेता हैं. इस वजह से भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एल्जो जोसेफ यूथ कांग्रेस के लीगल मामलों के इनचार्ज हैं. बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पहुंचे जोसेफ को कोर्ट ने मिशेल से पांच मिनट बात करने की इजाजत भी दी. साथ ही कोर्ट ने जोसेफ को मिशेल से प्रतिदिन सुबह-शाम एक घंटे के लिए मिलने की इजाजत दी है. मिशेल का केस लड़ने पर जोसेफ ने कहा कि एक पेशेवर वकील होने के नाते मैं मिशेल का केस लड़ रहा हूं.

दूसरी ओर बीजेपी ने जोसेफ के बहाने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि क्रिश्चियन मिशेल के केस में एल्जो जोसेफ का शामिल होना इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस किस तरह से दलालों और भ्रष्ट लोगों के साथ खड़ी होती रही है। गौरतलब हो कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला को यूपीए-2 के समय का है. इस घोटाले में कांग्रेस के नेताओं का नाम भी उछल चुका है. हालांकि जांच से पहले इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

Tags

Advertisement