Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AgustaWestland Case: अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर दलाली केस में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने ईडी के सामने लिया मिसेज गांधी का नाम

AgustaWestland Case: अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर दलाली केस में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने ईडी के सामने लिया मिसेज गांधी का नाम

AgustaWestland Case: प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने मिसेज गांधी और इतालवी महिला के बेटे का नाम लिया है.

Advertisement
AgustaWestland chopper scam, AgustaWestland, Christian Michel, CBI probe AgustaWestland, christian michel news, christian michel wiki, christian michel sonia gandhi, christian michel cbi, christian michel ahmed patel, christian michel AP Fam, christian michel interview, christian michel india, christian michel missing, christian michel lawyer, christian michel dubai, agustawestland news, vvip chopper scam, indian national congress, central bureau of investigation, bharatiya janata party, narendra modi, VVIP Chopper Scam, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, india news
  • December 29, 2018 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर दलाली केस में गिरफ्तार बिचौलिया क्रिश्चिएन मिशेल ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के अधिकारियों को पूछताछ में मिसेज गांधी का नाम लिया है. ऐसा दावा अंग्रेजी समाचार चैनल रिपब्लिक और टाइम्स नाऊ कर रहे हैं और बता रहे हैं कि ईडी के सूत्रों ने उन्हें ऐसा बताया है कि मिशेल ने अगस्ता केस में पूछताछ के दौरान गांधी का नाम लिया है. मिशेल ने गांधी का नाम किस संदर्भ में लिया और क्यों लिया, ये दोनों में से किसी चैनल की खबर में स्पष्ट नहीं है.

फिलहाल पटियाला हाउस कोर्ट ने मिशेल की कस्टडी 7 दिनों के लिए बढ़ा दी है. 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे मामले में 22 दिसंबर को ईडी को दिल्ली की एक अदालत से क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ की अनुमति मिली थी. स्पेशल जज अरविंद कुमार ने मिशेल को सात दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेजा था. इससे पहले ईडी ने मिशेल को अरेस्ट किया था.चार दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से मिशेल को भारत प्रत्यर्पित किया गया था.

सीबीआई और ईडी वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में तीन बिचौलियों की जांच कर रहे हैं, जिनमें मिशेल भी शामिल है. ईडी ने जनवरी में यूएई के अफसरों से मिशेल के प्रत्यर्पण की मांग की थी.चार दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से मिशेल को भारत प्रत्यर्पित किया गया था. सीबीआई और ईडी वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में तीन बिचौलियों की जांच कर रहे हैं, जिनमें मिशेल भी शामिल है. ईडी ने जनवरी में यूएई के अफसरों से मिशेल के प्रत्यर्पण की मांग की थी. घूस के मामले में ईडी और सीबीआई ने देश की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया था.

सीबीआई ने चार्जशीट में पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी, उनके भतीजे संजीव त्यागी उर्फ जूली, पूर्व एयरपोर्ट वाइस चीफ जेएस गुजराल और वकील गौतम खेतान का नाम दर्ज किया है. अन्य आरोपियों में मिशेल, हैश्के और गेरोसा के अलावा फिनमिकैनिका के पूर्व सीईओ ग्यूसेप ओर्सी और अगस्तावेस्टलैडं के पूर्व सीईओ ब्रूनो स्पैगनोलिनी का नाम है.

Vijay Mallya extradition to India: भारत लाया जाएगा भगोड़ा विजय माल्या, ब्रिटेन की अदालत ने प्रत्यर्पण के आदेश दिए

Petrol Diesel Prices Today: लगातार तीसरे दिन गिरे तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.26 रुपये और डीजल की 63.32 रुपये प्रति लीटर

 

Tags

Advertisement