AgustaWestland Accused Rajeev Saxena ED Approver: 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला केस का आरोपी राजीव सक्सेना पटियाला हाउस कोर्ट 5 मार्च को बयान दर्ज करेगा. राजीव सक्सेना ने कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए इस मामले में गवाह बनने की गुहार पर महुर लगाई है. इससे पहले बुधवार कोर्ट में पेश होते हुए दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना ने कहा की वो स्वेच्छा से ईडी के अप्रवूरन बन रहे हैं.
नई दिल्ली. AgustaWestland Accused Rajeev Saxena ED Approver: 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला का आरोपी राजीव सक्सेना पटियाला हाउस कोर्ट 5 मार्च को बयान दर्ज करेगा. राजीव सक्सेना ने कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए इस मामले में गवाह बनने की गुहार पर महुर लगाई है. इससे पहले बुधवार को पाटिलाया हाउस कोर्ट में पेश होते हुए दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना ने कहा था कि वो स्वेच्छा से ईडी के अप्रवूर बन रहे हैं. ऐसे में राजीव सक्सेना के सरकारी गवाह बनने से 5 मार्च को कोर्ट में दर्ज होने वाले बयान में कई बड़े खुलासे सामने आने की आशंका बनी हुई है.
उल्लेखनीय है कि अगस्ता वेस्टलैंड केस में भारत की जांच एजेंसियों ने यूएई से बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल के साथ-साथ राजीव सक्सेना को भी अपने कब्जे में लिया था. जिसके बाद से दोनों हिरासत में रखे गए थे. राजीव सक्सेना को हाल ही में मेडिकल आधार पर जमानत दी गई है. लेकिन क्रिश्चियन मिशेल अब भी जेल में भी है. अब राजीव सक्सेना ने सरकारी गवाह बनने की अर्जी दाखिल कर दी है तो उम्मीद की जा रही है कि इस घोटाले से जुड़े अन्य खुलासे जल्द ही सामने आ सकती है.
गुरुवार को राजीव सक्सेना की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि अगर आप बाद में अपना बयान बदलते है तो आपको इसका सामना करना पड़ेगा. कोर्ट ने CMM के पास राजीव सक्सेना का स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिये भेजा है. बताया जा रहा है कि शनिवार को राजीव सक्सेना का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जाएगा. शनिवार की सुबह 11.30 पर राजीव सक्सेना का बयान दर्ज किया जाएगा.
मालूम हो कि इस मामले में राजीव सक्सेना की पत्नी शिवानी ने कोर्ट से विदेश जाने की इजाजत मांगी थी. शिवानी की इस अर्जा पर 7 मार्च को सुनवाई होनी है. वहीं राजीव सक्सेना की अर्जी पर ईडी ने कहा पहले हम सक्सेना का डिस्क्लोजर देखेंगे उसके बाद जवाब दाखिल करेंगे. बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला को कांग्रेस सरकार के दौरान का बड़ा घोटाला कहा जाता है. जिसकी जांच अभी जारी है.