Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Agusta Westland Case: अगस्ता वेस्टलैंड केस आया श्रीमती गांधी का नाम तो प्रकाश जावड़ेकर बोले- घोटालों की सरकार थी कांग्रेस

Agusta Westland Case: अगस्ता वेस्टलैंड केस आया श्रीमती गांधी का नाम तो प्रकाश जावड़ेकर बोले- घोटालों की सरकार थी कांग्रेस

Agusta Westland Case: अगस्ता वेस्टलैंड केस में शनिवार को हुई सुनवाई पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ओर से बयानबाजी हुई है. पहले कांग्रेस की ओर से आपीएन सिंह ने बयान देते हुए कहा कि क्रिश्चियन मिशेल पर सरकार दवाब बना रही है. इसके बाद बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचारी कहा है.

Advertisement
  • December 29, 2018 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अगस्ता वेस्टलैंड केस पर शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में हुई सुनवाई पर देश की सियासत गर्म हो गई है. पटियाला हाउस कोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड केस के बिचौलिया क्रिश्चिचयन मिशेल को पेश करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जो बयान दिया, उस पर बड़ा राजनीतिक तूफान मचा है. ईडी ने कोर्ट में कहा कि कि मिशेल ने पूछताछ में मिसेज गांधी का नाम लिया है. इसके बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार ने हमला किया. जिसके बाद बीजेपी ने प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस पर जवाबी हमला किया है. नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस घोटलों की सरकार थी.

प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जल, थल, नभ (आकाश) सभी जगह घोटाले किए. उनके राज में देश को लूटने का काम हुआ. जावड़ेकर ने कांग्रेस को उसी की भाषा में जवाब दिया. जावड़ेकर ने कहा कि चोर इतना शोर क्यों मचा रहा है, यह कहानी चोर मचाए शोर वाली है. बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड केस में मिसेज गांधी का नाम आने के बाद कांग्रेस के नेता आरपीएन सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा था कि चौकीदार देश की एजेंसियों पर दवाब क्यों डाल रहा हैं? आरपीएन सिंह ने अपने बयान में कहा था कि सरकार मिशेल पर एक विशेष परिवार का नाम लेने का दवाब बना रही है.

बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद में भ्रष्टाचार की जांच पर शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में चली सुनवाई में कोर्ट ने मिशेल की कस्टडी सात दिनों के और बढ़ा दी है. चार दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यारित कर भारत लाए गए अमेरिकि नागिरक क्रिश्चियन मिशेल इस केस का बिचौलिया है. जिससे ईडी पूछताछ कर रही है.

शनिवार शाम को बीजेपी की प्रेस कॉफ्रेंस में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पहले देश को केवल दो शब्द पता थे- परिवार (फैमिली) और एपी. अब ईडी ने कोर्ट को जिन नामों के बारे में जानकारी दी है उसमें- बिग मैन, सन ऑफ इटैलियन लेडी, पार्टी लीडर, आर जैसे शब्द है. जावड़ेकर ने आगे कहा कि ये सभी शब्द एक ही पार्टी की ओर इशारा कर रहे है.

Agusta Westland Case: अगस्ता वेस्टलैंड केस में मिशेज गांधी का नाम आने पर कांग्रेस का पलटवार, क्रिश्चियन मिशेल पर दवाब डाल रही है मोदी सरकार

AgustaWestland Case: अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर दलाली केस में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने ईडी के सामने लिया मिसेज गांधी का नाम 

Tags

Advertisement