Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Agusta Westland Case: अगस्ता वेस्टलैंड केस में मिशेज गांधी का नाम आने पर कांग्रेस का पलटवार, क्रिश्चियन मिशेल पर दवाब डाल रही है मोदी सरकार

Agusta Westland Case: अगस्ता वेस्टलैंड केस में मिशेज गांधी का नाम आने पर कांग्रेस का पलटवार, क्रिश्चियन मिशेल पर दवाब डाल रही है मोदी सरकार

Agusta Westland Case: अगस्ता वेस्टलैंड केस में शनिवार को बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसकी कस्टडी को सात दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. इसी बीच इस केस में आज मिशेज गांधी का नाम भी उछला है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि मिशेल पर एक विशेष परिवार का नाम लेने का दवाब बनाया जा रहा है.

Advertisement
  • December 29, 2018 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद में भ्रष्टाचार की जांच पर राजनीति तेज हो गई है. भारतीय जांच एजेंसियों के हत्थे चढ़े बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल को कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में रखने की अवधि बढ़ा दी है. इसी बीच मीडिया रिपोर्टों में मिसेज गांधी का नाम भी इस केस में उछला है. रिपोर्टों के अनुसार क्रिश्चियन मिशेल ने ईडी की हिरासत में मिसेज गांधी का नाम लिया है. जिस पर कांग्रेस की ओर से भाजपा पर तीखी टिप्पणी की गई है. पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा, “क्रिश्चियन मिशेल पर दवाब डाला जा रहा है कि वो एक विशेष परिवार का नाम लें.” मोदी सरकार पर सवाल उठाते आरपीएन सिंह ने कहा कि एक परिवार का नाम लेने के लिए चौकीदार देश की एजेंसियों पर दवाब क्यों डाल रहा हैं? भाजपा के स्क्रीप्टराइटर ओवर टाईम काम कर रहे हैं.

3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड डील में शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट के बिचौलिया क्रिश्चिचयन मिशेल की कस्टडी सात दिनों के लिए और बढ़ा दी है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शनिवार को ईडी ने बताया कि बिचौलिया मिशेल ने मिसेज गांधी का नाम लिया है. ईडी ने मिशेल के एक पत्र का हवाला देते हुए बताया इटालियन महिला के बेटे का भी जिक्र किया है. मिली जानकारी के अनुसार मिशेल के उस कथित पत्र में यह भी लिखा गया है कि इटली की महिला का बेटा देश का अगला पीएम बनेगा.

 

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले की जांच में जुटी ईडी को हासिल हुए साक्ष्य या सबूत अबतक सार्वजनिक नहीं किया गया है. लेकिन इस केस में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो चला है. चार दिसंबर को दुबई से प्रत्यार्पण कर भारत लाए गए अमेरिकि नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को इस केस का बिचौलिया कहा जा रहा है. जिससे भारतीय एजेंसियां पूछताछ में जुटी है.

AgustaWestland Case: अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर दलाली केस में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने ईडी के सामने लिया मिसेज गांधी का नाम 

Agustawestland Case: बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल की पैरवी करनी पड़ी भारी, कांग्रेस ने वकील एल्जो जोसेफ को पार्टी से निकाला

Tags

Advertisement