नई दिल्ली. अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर पांचवे दिन सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट बुधवार से लगाता इस केस पर सुनवाई कर रहा है. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या भगवान राम का कोई वंशज दुनिया में कहीं भी या अयोध्या में मौजूद हैं. इसके बाद से ही भगवान श्री राम का वंशज होने के कई दावे सामने आ चुके हैं. हाल ही में अग्रवाल समाज ने भगवान भगवान राम की वंशावली का दावा करते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है.
उन्होंने पत्र में लिखा कि पूरा अग्रवाल समाज भगवान श्री राम का वंशज है क्योंकि महाराजा अग्रसेन भगवान राम के पुत्र की 35वीं पीढ़ी थे. महाराजा अग्रसेन क्षत्रिय थे, जिन्हें कालांतर में अग्रवाल समाज का प्रवर्तक कहा गया है. इसलिए हमें यानी अग्रवाल समाज को सूर्यवंशी भी कहा जाता है. इस संबंध में पूरे तथ्य धर्मग्रन्थों में वर्णित हैं और कई इतिहासकारों ने भी इस बात को माना है. अग्रवाल समाज द्वारा पत्र में लिखा गया कि महाराजा अग्रसेन का वंशज होने के नाते हमारे सहित पूरा अग्रवाल समाज (जिनकी अनुमानित संख्या 10 करोड़ है) भगवान श्रीराम का भी वंशज है. जो अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैला हुआ है.
इससे पहले राजसमंद से भाजपा की सांसद और जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी ने भी भगवान राम का वंश होने का दावा किया था. दीया कुमारी ने ट्वीट कर कहा था कि जयपुर राजपरिवार की गद्दी भगवान राम के पुत्र कुश के वंशजों की राजधानी है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में भगवान राम के वंशज मौजूद हैं. इसमें उनका परिवार भी शामिल हो, जो भगवान राम के पुत्र कुश के वंशज हैं. वहीं मेवाड़ राजघराने के महेंद्र सिंह मेवाड़ ने भी दावा किया कि मेवाड़ राजपरिवार भगवान राम के पुत्र लव का वंशज है.
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…