उत्तर प्रदेश. ख़बर उत्तर प्रदेश के आगरा ( Agra ) से है जहां एक युवती की मौत पर भारी बवाल मच गया. मामला आगरा के शाहगंज का है. बताया जा रहा है कि युवती ने अल्पसंख्यक समुदाय के युवक से करीब एक साल पहले शादी कर ली थी. युवती की मौत की ख़बर सुनकर उसके परिजन और भाजपा नेता मौके पर पहुंचे इसके बाद युवक और युवती पक्ष के दोनों समुदाय में विवाद हो गया. जिसके चलते जमकर पथराव हुआ और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग भी की गई.
खबरों की माने तो 1 वर्ष पहले युवती वर्षा ने अरमान से घर से भागकर लव मैरिज की थी. इसके बाद कुछ दिन बाद अरमान वर्षा संग शाहगंज चिल्ली पाड़ा में अपने घर रहने लगा था. इसके बाद आज वर्षा का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं, अरमान फरार बताया जा रहा है.
युवती की मौत की ख़बर मिलते ही युवती के परिजन और भाजपा नेता मौके पर पहुंचे तो दोनों समुदाय में विवाद हो गया. इसमें पुलिसकर्मियों पर पथराव और फायरिंग की गई. पथराव और फायरिंग के बाद मामला और गरमा गया जिसके चलते भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान और योगेंद्र उपाध्याय थाने पहुंच गए. विधायकों की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर नारेबाजी की. इसके बाद भाजपा विधायक ने अरमान और उसके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज़ करने की मांग की है. बहरहाल, पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले पर आगरा एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया, युवती ने दूसरे समुदाय के युवक के साथ शादी की थी. युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…