लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में 9 जनवरी को एक भीषण सड़क हादसा (Agra Road Accident) हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल, आगरा हाईवे पर शराब के नशे में एक कंटेनर चालक ने पांच कारों सहित एक दर्जन से अधिक वाहनों को रौंद दिया था. अब इस दुर्घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे हादसे के बाद घायल लोगों की मदद करने के बजाय लोग एक मृतक व्यापारी के पैसे लूटने में लगे हुए हैं.
हादसे (Agra Road Accident) के बाद का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की शर्मनाक हरकत कैद हो गई है. हादसे के बाद व्यापारी धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. व्यापारी के पास इस वक्त एक बैग था, जिसमें एक लाख रूपये रखे हुए थे. इसके साथ ही बैग में कुछ कागजात भी थे. हादसे के बाद सड़क पर व्यापारी के बैग में रखा कैश और कागजात बिखर गए. इसे देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई और इसी दौरान लोगों ने व्यापारी के पैसे लूट लिए.
हादसे में पैसे लूटते हुए लोगों का किसी ने वीडियो भी बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसी वीडियो से लोगों की पहचान कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. बता दें कि यह हादसा सिंकदरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-2 पर गुरुद्वारा गुरू का ताल के पास हुआ था. यहां एक बेकाबू टैंकर ने कई वाहनों में टक्कर मार दी. कैंटर का चालक नशे में था. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है.
Also Read:
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…