Advertisement

Agra Road Accident: सड़क पर बिखरी रही लाशें और लोग बटोरते रहे पैसे…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में 9 जनवरी को एक भीषण सड़क हादसा (Agra Road Accident) हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल, आगरा हाईवे पर शराब के नशे में एक कंटेनर चालक ने पांच कारों सहित एक दर्जन से अधिक वाहनों को रौंद दिया था. अब इस दुर्घटना की एक […]

Advertisement
Agra Road Accident: सड़क पर बिखरी रही लाशें और लोग बटोरते रहे पैसे…
  • January 13, 2024 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में 9 जनवरी को एक भीषण सड़क हादसा (Agra Road Accident) हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल, आगरा हाईवे पर शराब के नशे में एक कंटेनर चालक ने पांच कारों सहित एक दर्जन से अधिक वाहनों को रौंद दिया था. अब इस दुर्घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे हादसे के बाद घायल लोगों की मदद करने के बजाय लोग एक मृतक व्यापारी के पैसे लूटने में लगे हुए हैं.

लोगों ने लूटे पैसे

हादसे (Agra Road Accident) के बाद का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की शर्मनाक हरकत कैद हो गई है. हादसे के बाद व्यापारी धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. व्यापारी के पास इस वक्त एक बैग था, जिसमें एक लाख रूपये रखे हुए थे. इसके साथ ही बैग में कुछ कागजात भी थे. हादसे के बाद सड़क पर व्यापारी के बैग में रखा कैश और कागजात बिखर गए. इसे देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई और इसी दौरान लोगों ने व्यापारी के पैसे लूट लिए.

पुलिस कर रही तलाश

हादसे में पैसे लूटते हुए लोगों का किसी ने वीडियो भी बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसी वीडियो से लोगों की पहचान कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. बता दें कि यह हादसा सिंकदरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-2 पर गुरुद्वारा गुरू का ताल के पास हुआ था. यहां एक बेकाबू टैंकर ने कई वाहनों में टक्कर मार दी. कैंटर का चालक नशे में था. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है.


Also Read:

Advertisement