लखनऊ: आगरा में आयकर विभाग ने शहर के तीन बड़ी जूता कारोबारियों के यहां तलाशी ली। इसमें कहा गया है कि अब तक 40 करोड़ रुपये की धनराशि बरामद की जा चुकी है। आयकर विभाग ने शनिवार को एमजी रोड स्थित बीके शूज, धाकरान स्थित मंशु फुटवियर और हींग मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स पर संयुक्त कार्रवाई की। गिनती के लिए बैंकों से नोट गिनने की मशीनें मंगवाई गईं। रात होने तक नोटों की गिनती जारी रही।
टैक्स चोरी से जुड़ी सूचना पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने आगरा, लखनऊ और कानपुर के अधिकारियों के साथ इन कारोबारियों के छह ठिकानों पर कार्रवाई की है. इस दौरान एमजी रोड स्थित बीके शूज स्टोर और सूर्य नगर स्थित एक मकान की तलाशी ली गई। जूते की ट्रेडिंग कर रही मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक रिश्तेदार हैं और बीते कुछ वर्षों से ही बाजार में बड़ा नाम बन गए हैं। हरमिलाप ट्रेडर्स का शू मैटेरियल का कार्य है।
मामले में जांच विभाग की 12 से ज्यादा टीमें शामिल हुईं. कारोबारियों से जमीन में बड़े निवेश और सोने की खरीद के बारे में भी जानकारी मिली है . व्यवसायियों ने एमकेएडी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश किया। लैपटॉप, कंप्यूटर और सेल फोन जब्त कर लिए गए और उनका डेटा लिया गया है।रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच में कई हैरान कर देने वाली जानकारियां मिली हैं। एक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपने आईफोन का लॉक नहीं खोला। उसमें लेनदेन के कई राज छिपे हैं।
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (27 दिसंबर) रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर…
सलमान खान के बर्थडे पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें खास अंदाज में विश…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…