नई दिल्ली : अगर आपने कभी ट्रेन में सफर किया होगा तो आप जानते होंगे की रेलवे में शौचालय का इस्तेमाल करने का चार्ज लगता है. स्टेशन पर बनें इन शौचालयों का इस्तेमाल करने के लिए आपको करीब 5 से 10 रुपए ही चुकाने होते हैं जो की एक मामूली चार्ज है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर आपके होश उड़ा देगी जहां दो व्यक्तियों को रेलवे में शौचालयों के इस्तेमाल के लिए IRCTC ने 224 रुपए चार्ज किए.
ये घटना उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट स्टेशन की है जहां एग्जीक्यूटिव लाउंज के वॉशरूम का कुछ मिनटों के इस्तेमाल करने पर एवज में ब्रिटिश दूतावास नई दिल्ली से पहुंचे दो पर्यटकों को 112-112 यानी 224 रुपये का भुगतान करना पड़ा. चार्ज की गई इस राशि में करीब 6 प्रतिशत जीएसटी और 6 प्रतिशत सी जीएसटी भी शामिल है. यानि पर्यटकों से कुल 12 प्रतिशत जीएसटी ली गई है. हालांकि ऐसा पहला मामला ही सामने आया है जिसमें किसी व्यक्ति के शौचालय का इस्तेमाल करने पर उससे इतना चार्ज लिया गया हो.
पर्यटकों को एग्जीक्यूटिव ब्रांच का इस्तेमाल काफी महंगा हुआ था. जब यह मामला लाउंज प्रबंधक तक पहुंचा तो उन्होंने इसमें आईआरसीटीसी की कोई गलती नहीं बताई. उन्होंने कहा कि यह लाउंज एग्जीक्यूटिव है. यहां पर रुकने के लिए मिनिमम शुल्क 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 112 रुपये देना ही होता है. इस मामले में IRCTC का कहना है कि, भुगतान करने के बाद ग्राउंड में आपको कंप्लीमेंट्रिटी कॉफी भी मिलती है और इसमें आप वॉशरूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं आपको मुफ्त वाईफाई भी मिलता है हैं. 112 रुपए देने के बाद आप 2 घंटे तक एग्जीक्यूटिव लाउंज में रुक सकते हैं.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब IRCTC अपने चार्जेस को लेकर चर्चा में है. पहले भी भोपाल शताब्दी ट्रेन में एक शख्स से 20 रुपये के कप पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज लिया गया था. उस समय भी ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी अब ये मामला सामने आया है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…