पटना। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही इसे खत्म कर देगी। रद्द करेंगे अग्निवीर बख्तियारपुर में मीडिया से बात करते राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर में हिन्दुस्तान के जवानों […]
पटना। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही इसे खत्म कर देगी।
बख्तियारपुर में मीडिया से बात करते राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर में हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बनाया गया है। हम अग्निवीर को रद्द कर देंगे और पहले जो व्यवस्था थी उसको लागू करेंगे। हिन्दुस्तान का हर युवा जानता है कि अग्निवीर का मतलब हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बनाना है।
वहीं राहुल गांधी द्वारा अग्निवीर योजना को खत्म करने के प्रस्ताव पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि दुनिया में हमारी सेना की प्रतिष्ठा है कि वह बहुत प्रोफेशनल है। जब मैं संयुक्त राष्ट्र में शांति स्थापना के क्षेत्र में काम करता था तो हर कोई कहता था कि हमारी सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है। हमें इस योजना को बंद करना चाहिए और सभी को पहले की तरह देश की सेवा करने का मौका देना चाहिए।