लखनऊ, अग्निपथ योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश और बिहार में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. छात्र यहाँ अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. कई जगहों पर रेलवे को आग के हवाले कर दिया गया तो कई जगह पत्थरबाज़ी भी की गई. वहीं, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों पुलिस चौकी को ही फूंक दिया. वहीं, दूसरी ओर पुलिस को प्रदर्शन को शांत करने में जुटी है. अब उत्तर प्रदेश के बलिया में अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने 100 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के बलिया में अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने 100 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस विरोध में शामिल प्रदर्शनकारियों को CCTV फुटेज के आधार पर चिन्हित कर उनपर कार्रवाई कर रही है. इसपर बलिया के DM बलिया का कहना है कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा, उपद्रवियों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा.
केंद्र सरकार द्वारा लाइ गई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग करते हुए बिहार के छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इन संगठनों ने मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और युवाओं का मजाक उड़ाने वाली इस योजना को वापस नहीं लेती, तो 18 जून को बिहार बंद और फिर भारत बंद किया जाएगा. वहीं आरजेडी ने भी 18 जून को बिहार बंद का ऐलान किया है.
अग्निपथ योजना का देशभर में हो रहा विरोध? जानें क्यों भड़के हैं युवा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…