Advertisement

सेना में कैसे बन सकेंगे अग्निवीर, इन पॉइंट्स से समझें

नई दिल्ली, देश की सशस्‍त्र सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्‍कीम का ऐलान किया है, युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्‍त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए इस स्कीम को लाया गया है, लेकिन अग्निपथ स्कीम को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सबसे ज्यादा यूपी और बिहार […]

Advertisement
  • June 16, 2022 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, देश की सशस्‍त्र सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्‍कीम का ऐलान किया है, युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्‍त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए इस स्कीम को लाया गया है, लेकिन अग्निपथ स्कीम को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सबसे ज्यादा यूपी और बिहार में इस योजना का विरोध हो रहा है, इसमें सबसे बड़ा सवाल यही है कि वे सेना में भर्ती के लिए जी-जान से मेहनत करते हैं फिर इतनी मेहनत करके अगर सिर्फ चार साल की नौकरी मिलेगी तो फिर इतनी मेहनत क्या फायदा ?

अग्निपथ योजना को समझें

1. इस स्कीम के तहत लड़के एवं लड़कियों दोनों को ही तीनों सेनाओं में भर्ती होने का मौका दिया जाएगा, अग्निवीर के आवेदन के लिए आपकी आयु 17 साल 6 महीने से लेकर 21 साल तक की होनी चाहिए. इस स्कीम पर सैन्य अधिकारियों ने कहा कि इससे 10वीं या 12वीं पास होते ही युवाओं को एक अच्छा करियर मिल सकेगा और उनके पास बेहतर सैलरी, प्रशिक्षण और भविष्य की राह तीनों होंगी.

2. अग्निवीरों के लिए भी मेडिकल और फिजिकल फिटनेस के नियम वही रहेंगे, जो अब तक अन्य सैनिकों के लिए होते हैं. 10वीं और 12वीं पास युवाओं को अग्निवीर के तौर पर अलग-अलग पदों पर मौका दिया जाएगा.

3. पहले साल में अग्निवीरों को सालाना 4.76 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा, वहीं चौथे साल के अंत तक यह राशि बढ़कर 6.92 लाख रुपये हो जाएगी.

4. सर्विस की समाप्ति पर अग्निवीरों को 11.7 लाख रुपये का पैकेज दिया जाएगा, इसके अलावा सर्विस के दौरान शहादत पर परिजनों को 1 करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे, वहीं सेवा के दौरान दिव्यांग होने या गंभीर रूप से जख्मी होने की स्थिति में 44 लाख रुपये का कवरेज दिया जाएगा.

5. सेवा निधि पैकेज पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगाया जाएगा.

6. अग्निवीर के तौर पर जिन सैनिकों का 4 साल का कार्यकाल पूरा होगा, उन्हें दूसरे संस्थानों में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे और उन्हें प्राथमिकता भी दी जाएगी, इसके अलावा 25 फीसदी अग्निवीरों को सेना में लंबी अवधि की सेवा के लिए भी चयनित किया जाएगा.

7. अग्निवीरों की पहली भर्ती 90 दिनों के भीतर ही की जाएगी.

8. इस साल पहले बैच में कुल 46,000 अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी, वहीं आने वाले वर्षों में इस संख्या के और बढ़ने की भी उम्मीद है.

9. अग्निवीरों को सेवामुक्त किए जाने के बाद भी उन्हें दूसरी नौकरी हासिल करने में आसानी हो, इसके लिए ‘अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट’ जारी किया जाएगा.

 

LPG Gas: महंगाई की मार, नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ 750 रुपये महंगा

Advertisement