अग्निपथ विरोध: बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने बस, ट्रक फूंकी

पटना, केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है. कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई, ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम के […]

Advertisement
अग्निपथ विरोध: बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने बस, ट्रक फूंकी

Aanchal Pandey

  • June 18, 2022 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना, केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है. कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई, ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम के फायदे समझाने की कोशिश कर रही है, वहीं विपक्ष का कहना है कि इस योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा है और ये सेना की गरिमा को भी कम करता है. शनिवार को यूपी-बिहार समेत देश के 13 राज्यों में इस योजना का विरोध हो रहा है.

जहानाबाद में फूंकी बस

बिहार के जहानाबाद में शनिवार को चौथे दिन भी अग्निपथ योजना का विरोध जारी है. इसी कड़ी में आज जहानाबाद में उपद्रवियों ने बस और ट्रक फूंक दी है. साथ ही, आसपास खड़े वाहनों में भी तोड़-फोड़ कर रहे हैं.

जौनपुर में बवाल

अग्निपथ को लेकर शुरु हुआ विरोध प्रदर्शन शनिवार को और भी ज्यादा हिंसक हो गया. बस में सवार लोगों के जान की परवाह किए बगैर पथराव कर वाहनों को आग के हवाले कर किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जौनपुर में एक बस को आग के हवाले कर दिया गया, यहाँ सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित बरगुदर पुल व लाला बाजार के बीच सवा घंटे तक दो सौ से अधिक युवकों ने जमकर बवाल काटा. सड़क पर लाठी डंडा लेकर उतरे इन युवाओं ने रोडवेज की चार बसों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. एक सबइंस्पेक्टर के बुलेट व कोबरा की एक अपाची बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया.

जौनपुर में उपद्रवियों ने पुलिस वालों पर पथराव किया, जिसमें थानाध्यक्ष सिकरारा विवेक तिवारी, सिपाही अंशुमान यादव समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

 

अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत

Advertisement