पटना। देश में अग्ननिपथ के विरोध की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. बिहार से शुरू हुई विरोध प्रदर्शन की आग देश के 12 राज्यों में फैल चुकी है. अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान शनिवार तक 60 से अधिक कोच और 10 से अधिक इंजन में आग लगा दी […]
पटना। देश में अग्ननिपथ के विरोध की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. बिहार से शुरू हुई विरोध प्रदर्शन की आग देश के 12 राज्यों में फैल चुकी है. अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान शनिवार तक 60 से अधिक कोच और 10 से अधिक इंजन में आग लगा दी गई है. इस को मद्दे नजर रखते हुए रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों और रेलखंडों पर धरना-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने वाली सारी ट्रेनों का परिचालन आज यानी रविवार को बाधित रहेगी. यह जानकारी रेलवे के अधिकारी CPRO वीरेंद्र कुमार ने दी है.
फिलहाल रेलवे इस विरोध में हिंसा के दौरान हुए नुकसान की कीमत आंकने के काम में जुटे है. रेल प्रशासन का कहना है कि अब सुरक्षा, संरक्षा और कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद ही ट्रेनों के चलाने या न चलाने का फैसला लिया जाएगा. बता दें कि जानकारी के मुताबिक पता चला है कि अग्निपथ विरोध प्रदर्शन पूरी तरह सुनियोजित है. इस प्रदर्शन में शामिल अत्यधिक लोगों की पहचान की गई है. बता दें कि इनमें से अधिकतर चेहरे वही हैं जो RRB-NTPC प्रोटेस्ट में शामिल थे.
बता दें कि 700 से अधिक वैसे नंबर पाए गए हैं, जो RRB प्रोटेस्ट के दौरान पटना, समस्तीपुर, गया और जहानाबाद समेत दूसरे जिलों में सक्रिय थे. अब इन नंबरों को पता लगाकर संबंधित व्यक्ति तक पहुंचने में पुलिस की टीम जुटी गई है. इस बीच बिहार पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए उपद्रवियों को पहचान करने में लगी हुई है. अब तक करीब 700 उपद्रवियों की पहचान की जा चुकी है. पुलिस मुख्यालय की ओर से समस्तीपुर, बक्सर, लखीसराय दानापुर, आरा, सहित कई जगहों पर नजर रखी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, एक ऐसा गैंग एक्टिव है, जो उपद्रव के लिए मौके के इंतजार में रहता है. इन घटनाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों की हुई हाई लेवल मीटिंग में चर्चा भी हुई है. सवाल यह है कि आखिर ये लोग हैं कौन हैं और क्यों ऐसा कर रहे हैं? इन्हें किसका संरक्षण प्राप्त है? किसके इशारे पर ट्रेनों के कोच में आग लगा रहे हैं?
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें