Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोलकाता: अग्निपथ मसले पर विरोध की वजह से इस्ट सेंट्रल रेलवे ने गरीब रथ समेत 8 ट्रेनें की रद्द

कोलकाता: अग्निपथ मसले पर विरोध की वजह से इस्ट सेंट्रल रेलवे ने गरीब रथ समेत 8 ट्रेनें की रद्द

कोलकाता, केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है. कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई, ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम के […]

Advertisement
  • June 18, 2022 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कोलकाता, केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है. कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई, ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम के फायदे समझाने की कोशिश कर रही है, वहीं विपक्ष का कहना है कि इस योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा है और ये सेना की गरिमा को भी कम करता है. शनिवार को यूपी-बिहार समेत देश के 13 राज्यों में इस योजना का विरोध हो रहा है. वहीं, अब युवाओं के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए इस्ट सेंट्रल रेलवे ने गरीब रथ समेत 8 ट्रेनें रद्द कर दी हैं.

ये ट्रेनें हुई रद्द

केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. ये आंदोलन हर ओर आक्रमक रुख अपना रहा है. बीते दिन प्रदर्शन के दौरान कई ट्रेनें फूंक दी गई, जिसे देखते हुए अब ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे ने गरीब रथ समेत 8 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. रद्द की गई ट्रेनें इस प्रकार है-

12019- हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस
22387- हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
12303- हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
15235- हावड़ा-दरभंगा एक्सप्रेस
13031- हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस

बिहार में इंटरनेट सेवाएं बंद

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में युवाओं का आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार ने 12 जिलों में 19 जून तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, जिसमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण का नाम शामिल है.

प्रदर्शन से ट्रेन सेवाएं प्रभावित

योजना का लगातार हो रहे विरोध-प्रदर्शन की वजह से रेलवे ने 94 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और 140 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी है, इसके साथ ही 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेनों को भी आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 11 मेल एक्सप्रेस की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है. भारतीय रेलवे ने ये जानकारी दी है कि कुल 340 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं.

 

अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत

Advertisement