नई दिल्ली. Agni-5 भारतीय सेना की ताकत अब और मजबूत होने जा रही है. बुधवार को सतह से सतह वॉर करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है. इस मिसाइल को एपीजे अब्दुल कलाम दीप से लॉन्च किया गया है और इसकी वॉर करने की क्षमता 5000 किलोमीटर तक है. ख़बरों के मुताबिक मिसाइल को आज शाम 7 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया गया था. इस मिसाइल के सैन्य शक्ति में आने से भारतीय सैन्य शक्ति पहले से और मजबूत हो जाएगी। इस मिसाइल के सफल परिक्षण से चीन और पाकिस्तान तनाव में आ गए हैं और इसकी रेंज पर बहस कर रहे हैं.
अग्नि-5 की मारक क्षमता को लेकर बताया गया है कि यह 5000 किलोमीटर तक वॉर कर सकती है. इस मिसाइल की ताकत और मिसाइल से अधिक मानी जा रही है क्योंकि इसके इंजन को ३ चरण वाले ठोस ईधन से बनाया गया है. इसकी क्षमता और सटीकता अन्य मिसाइल के तुलना मे ज़्यादा रहने वाली है. अग्नि-5 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (Agni-V ICBM) का वजन 50 हजार किलोग्राम है. यह 17.5 मीटर लंबी है. अग्नि-5 मिसाइल मे 1500 किलो के परमाणु हथियार को लगाया जा सकता है और अग्नि-5 एक बार में कई टारगेट को ध्वस्त कर सकती है. इस मिसाइल के एशिया-यूरोप और अफ्रीका के कई हिसों तक वॉर किया जा सकता है.
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…