नई दिल्ली, अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली के लिए अब भारतीय सेना ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के आधार पर जुलाई महीने से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. यह नोटिफिकेशन थल सेना की ओर से जारी किया गया है. थलसेना में अग्निवीरों की पांच अलग-अलग कैटेगरी में भर्ती की जाएगी. नोटिफिकेशन में दी […]
नई दिल्ली, अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली के लिए अब भारतीय सेना ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के आधार पर जुलाई महीने से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. यह नोटिफिकेशन थल सेना की ओर से जारी किया गया है. थलसेना में अग्निवीरों की पांच अलग-अलग कैटेगरी में भर्ती की जाएगी.
1-जनरल ड्यूटी
2-टेक्निकल (एविएशन/एम्युनेशन/एग्जामनर)
3-क्लर्क
4-ट्रैडसमैन की दो कैटेगरी होंगी-एक टेक्निकल और एक सामान्य.
वहीं दूसरी तरह इस योजना को लेकर देश भर में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर देश में सियासत भी सी मुद्दे को लेकर गरमाई हुई है वहीं दूसरी और देश के कई युवाओं में अशंतोष की लहर भी देखी जा सकती है. गत कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में इस योजना को लेकर विरोध भी देखा गया. जहां विरोध प्रदर्शन बंगाल से लेकर दिल्ली तक रहा. इस प्रदर्शन में सबसे ज़्यादा उग्र विरोध यूपी और बिहार में देखने को मिला.
Indian Army issues notification for Agniveer recruitment rally, registration to open from July onwards#AgnipathScheme pic.twitter.com/VnrAiOXibU
— ANI (@ANI) June 20, 2022
1. सैलरी के साथ यूनीफॉर्म एलाउंस, हार्डशिप एलाउंस, सीएसडी कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी प्राप्त कर पाएंगे जैसी एक रेगुलर सैनिक को मिलती है. अग्निविरों को ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा.
2. साल में 30 दिन छुट्टी मिलेंगी. और मेडिकल लीव अलग मिलेंगी हैं.
3. सभी अग्निवीर 48 लाख का इंश्योरेंस कवर पा सकते है.
4. नौकरी के चार साल के दौरान अगर एक्टिव ड्यूटी में कोई अग्निवीर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देता है तो उसके परिवार को 48 लाख रुपए का इन्श्योरेंस कवर के साथ साथ सरकार की तरफ से एक्स-ग्रेशिया 44 लाख की सहायता राशि भी मिलेगी.
इसके अलावा सेवा निधि पैकेज के तौर पर करीब 11 लाख और बची हुई नौकरी की पूरी सैलरी भी परिवार को मिलेगी. कुल मिलाकर परिवार को करीब 1 करोड़ रुपए मिलेंगे.
5. दुश्मन के खिलाफ शौर्य और पराक्रम के लिए वैसे ही वीरता मेडल मिलेंगे जैसा कि अभी तक सैनिकों को मिलते हैं.
6. अगर कोई अग्निवीर किसी असाधारण परिस्थिति में चार साल से पहले सेना से बाहर हो जाता है तो उसको सेवा निधि पैकेज का वही हिस्सा मिलेगा जो उसने योगदान किया है. सरकारी योगदान नहीं मिलेगा.
7. चार साल की सेवाओं के बीच अग्निवीर अपनी मर्जी से सेना नहीं छोड़ सकते. अग्निवीर चार साल की सेवाएं पूरी करने के बाद ही वायुसेना छोड़ पाएंगे.
8. 18 वर्ष से कम आयु वाले अभियार्थी अपने माता-पिता की आज्ञा से ही अग्निपथ स्कीम में आवेदन कर सकेंगे.
9. अग्निवीरों की यूनिफॉर्म पर एक अलग इंसिगनिया यानि बिल्ला होगा जो उन्हें दूसरे रैगुलर सैनिकों से अलग करेगा.
10.ड्यूटी के दौरान विकलांग (100 प्रतिशत विकलांग) होने पर एक्स-ग्रेशिया 44 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी और सेवा निधि पैकेज भी प्राप्त होगा.
यह भी पढ़ें :