नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सेना में शॉर्ट टर्म भर्ती योजना की नई स्कीम को लेकर मोदी सरकार घिरती नजर आ रही है. एक तरफ पूरे देश में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है. युवाओं का सबसे ज्यादा विरोध यूपी और बिहार में देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर कल प्रदर्शन ने हिंसक रूप भी ले लिया और पथराव और आगजनी की खबरें सामने आई है। इन विरोध के बीच सरकार किसी तरह से इसे खत्म करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए सरकार की तरफ से योजना को लेकर ऐलान किए जा रहे है. गृहमंत्रालय के अग्निवीरों को भर्ती में आरक्षण वाले ऐलान के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ओर ऐलान कर दिया. जिसमें बताया गया है कि अग्निवीरों को सस्ते दरों पर कर्ज की सुविधा भी दी जाएगी.
बता दें कि रक्षा मंत्री कार्यालय की तरफ से एक ट्वीट किया गया, जिसमें बताया गया है कि, जो नौजवान चार वर्ष सेना में सेवा करने के बाद बाहर निकलेंगे उन्हें आजीवन अग्निवीर के रूप में जाना जाएगा. मुझे खुशी है कि इन अग्नि वीरों की सैनिक सेवा समाप्त होने के बाद बहुत से सरकारी विभागों में चयन के लिए उन्हें प्राथमिकता दिए जाने की घोषणा कर चुकी है. यदि वे कोई और काम करना चाहेंगे तो उन्हें सस्ती दरों पर कर्ज की भी सुविधा दी जाएगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि, देश की सेनाओं में अग्निवीर केवल नए Recruits लाने भर का नाम नहीं है बल्कि उन्हें भी वही स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी जो आज सेना के जवानों को दी जाती है. ट्रेनिंग का समय भले ही छोटा होगा मगर क्वालिटी से कोई समझौता नही होगा. इन आठ सालों में हर भारतीय ने यह महसूस किया है कि इस समय भारत में एक ऐसी सरकार है जो भारतीयों की चिंता केवल अपनी सरहदों के भीतर ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में करती है.
अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…