Advertisement

अग्निपथ योजना: युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी, बिहार के 12 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

अग्निपथ योजना: पटना। केंद्र सरकार द्वारा सेना में शॉर्ट टर्म भर्ती योजना के खिलाफ पूरे देश में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है। युवाओं का सबसे ज्यादा विरोध यूपी और बिहार में देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर कल प्रदर्शन ने हिंसक रूप भी ले लिया और पथराव और आगजनी की खबरें सामने आई […]

Advertisement
अग्निपथ योजना: युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी, बिहार के 12 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद
  • June 18, 2022 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

अग्निपथ योजना:

पटना। केंद्र सरकार द्वारा सेना में शॉर्ट टर्म भर्ती योजना के खिलाफ पूरे देश में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है। युवाओं का सबसे ज्यादा विरोध यूपी और बिहार में देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर कल प्रदर्शन ने हिंसक रूप भी ले लिया और पथराव और आगजनी की खबरें सामने आई है। आज भी अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्से से विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

बिहार में इंटरनेट सेवाएं बंद

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में युवाओं का आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार ने 12 जिलों में 19 जून तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जिसमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण का नाम शामिल है।

प्रदर्शन से ट्रेन सेवाएं प्रभावित

योजना का लगातार हो रहे विरोध-प्रदर्शन की वजह से रेलवे ने 94 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और 140 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी है। इसके साथ ही 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेनों को भी आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 11 मेल एक्सप्रेस की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है। भारतीय रेलवे ने ये जानकारी दी है कि कुल 340 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं।

रेल मंत्री की प्रदर्शनकारियों से अपील

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अग्निपथ योजना को विरोध कर प्रदर्शनकारियों से अपील की है। उन्होंने युवाओं से निवेदन करते हुए कहा कि रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है। आप किसी भी तरह से हिंसक प्रदर्शन बिल्कुल ना करें और रेलवे संपत्ति आपकी सेवा के लिए है। इसे नुकसान ना पहुंचाएं।

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर भी हमला

बता दें कि इससे पहले कल बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का बेतिया स्थित आवास पर अग्निपथ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री के आवास पर खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई है और आवास को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement