अग्निपथ योजना: उत्तराखंड के सीएम धामी बोले- देश के दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही विपक्षी पार्टियां

अग्निपथ योजना:

देहरादून। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई योजना अग्निपथ के खिलाफ देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। धामी ने कहा है कि हमारे देश के युवाओं भर्ती के बारें मेंम गुमराह किया जा रहा है। विपक्षी पार्टियां देश के दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है।

विपक्षी पार्टियों का व्यवहार देश के दुश्मनों जैसा

उत्तराखंड सीएम धामी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां युवाओं को गलत दिशा में ले जाने का काम कर रही है। लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि सेना ने हमेशा समाज और देश की ढाल के रूप में काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग अपनी पार्टी और खुद का राजनीतिक फायदा देख रहे हैं। वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे हमारे देश के साथ नहीं बल्कि दुश्मन देशों के साथ हैं।

सिर्फ विरोध के लिए विरोध सही नहीं

पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि आप सरकार और सेना को भर्ती से जुड़े सुझाव दे सकते हैं लेकिन सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध करना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि आप इसका विरोध सिर्फ इसलिए करेंगे क्योंकि ये मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है। आप सबको इस प्रकार की मानसिकता को उजागर करना होगा।

देशभर में प्रदर्शन जारी

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है। बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है। कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई है। ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम के फायदे समझाने की कोशिश कर रही है, तो वहीं विपक्ष का कहना है कि इस योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा है और ये सेना की गरिमा को भी कम करता है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

agneepath protestagneepath recruitment schemeAgneepath SchemeAgneepath scheme protestAgnipathagnipath entrance schemeagnipath protestAgnipath recruitment schemeagnipath schemeagnipath scheme protest
विज्ञापन