अग्निपथ योजना: आज बिहार बंद करेंगे छात्र संगठन, आरजेडी का समर्थन

पटना। केंद्र सरकार द्वारा सेना में शॉर्ट टर्म भर्ती योजना की नई स्कीम को लेकर मोदी सरकार घिरती नजर आ रही है. एक तरफ पूरे देश में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है. युवाओं का सबसे ज्यादा विरोध यूपी और बिहार में देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर कल प्रदर्शन ने हिंसक रूप भी ले लिया और पथराव और आगजनी की खबरें सामने आई है। आज भी अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्से से विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बता दें कि, इसी बीच कुछ छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. छात्र संगठनों ने शॉर्ट टर्म भर्ती योजना के विरोध में आज बिहार बंद करने का ऐलान किया है. इस बिहार बंद में ऐलान के बाद छात्र संगठनों का लेफ्ट और महागठबंधन के दलों ने भी समर्थन दिया है.

छात्र संगठनों ने बिहार बंद किया

बता दें कि बिहार में सेना में चार साल की सेवा की नई योजना के विरोध में कुछ छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. इस ऐलान के बाद महागठबंधन के कई दल छात्रों और युवाओं के समर्थन में उतर गए हैं. अग्निपथ योजना के विरोध में आइसा के साथ ही सेना भर्ती जवान मोर्चा और रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा ने बिहार बंद का आह्वान किया है. छात्र संगठनों ने अग्निपथ योजना वापस लिए जाने के लिए सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम तक दिया है.

समर्थन में आई आरजेडी

गौरतलब है कि छात्र संगठनों के मुताबिक सरकार अपनी शॉर्ट टर्म भर्ती योजना को वापस नहीं लेती है तो उनके प्रदर्शन अगले स्तर पर पहुंच जाएंगे. जिस दौरान वह बिहार बंद के बाद भारत बंद का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि वह बिहार बंद के इस आह्वान को नैतिक तौर पर समर्थन कर रहे हैं.

बिहार के 22 जिलों में हो रहा प्रदर्शन

देशभर में अग्निपथ स्कीम का सबसे ज्यादा विरोध बिहार और यूपी में देखा जा रहा है. इसके विरोध में बिहार के लगभग 22 जिलों में लगातार चल रहे अग्निपथ योजना के विरोध में अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए छात्रों और हजारों की तादाद में युवाओं ने रेलवे को निशाना बनाया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आठ ट्रेनों का आग के हवाले कर दिया.

प्रदर्शन से रेलवे को हुआ 40 करोड़ का नुकसान

देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में हुए प्रदर्शन के कारण सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय रेलवे को उठाना पड़ रहा है. अब तक 340 ट्रेनें इन प्रदर्शनों से प्रभावित होने के कारण रेलवे को तकरीबन 40 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इसी बीच बिहार के 12 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.

अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत

Tags

agneepathagneepath newsagneepath protest newsAgneepath SchemeAgneepath scheme protestagneepath yojanaagnipath entrance schemeagnipath protest liveagnipath protest newsAgnipath recruitment scheme
विज्ञापन