Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अग्निपथ योजना: BJP और RSS पर तेजस्‍वी यादव का बड़ा हमला, तस्‍वीर शेयर कर सेना और किसानों के लिए कही ये बात

अग्निपथ योजना: BJP और RSS पर तेजस्‍वी यादव का बड़ा हमला, तस्‍वीर शेयर कर सेना और किसानों के लिए कही ये बात

पटना: अग्‍न‍िपथ स्‍कीम को लेकर आज शनिवार को बिहार में छात्र संगठनों ने बिहार बंद करने का आह्वान किया है. सुबह से बिहार की राजधानी पटना समेत अन्‍य जिलों में प्रदर्शन हो रहे है. बिहार बंद को आरजेडी, वीआईपी, हम, कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने समर्थन दिया है. इस बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी […]

Advertisement
  • June 18, 2022 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना: अग्‍न‍िपथ स्‍कीम को लेकर आज शनिवार को बिहार में छात्र संगठनों ने बिहार बंद करने का आह्वान किया है. सुबह से बिहार की राजधानी पटना समेत अन्‍य जिलों में प्रदर्शन हो रहे है. बिहार बंद को आरजेडी, वीआईपी, हम, कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने समर्थन दिया है. इस बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने बीजेपी और संघ पर बड़ा हमला किया है. तस्‍वीर शेयर करते हुए तेजस्वी ने सेना और किसानों का मुद्दा उठाया है.

बता दें कि तेजस्‍वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भारत किसानों और जवानों का देश है, संघ और भाजपा इन दोनों के ही कट्टर विरोधी है. शुक्रवार को भी तेजल्वी यादव ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया था. उन्‍होने कहा था कि चार साल के ठेके पर बहाल होने वाले अग्निवीरों को एक साल में क्या नियमित सैनिक की तरह 90 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी या नहीं? अग्निपथ योजना अगर न्यायसंगत है तो इसमें ठेके पर अफसरों की भर्ती क्यों नहीं? केवल ठेके पर सैनिकों की ही भर्ती क्यों? क्या शिक्षित युवकों के लिए यह मनरेगा है? इससे पहले तेजस्‍वी यादव ने अग्‍न‍िपथ योजना को ठेका प्रथा बताया था.

बिहार में ज्‍यादातर पार्टियां छात्रों के समर्थन में

दरअसल, सेना में शॉर्ट टर्म भर्ती की नई योजना को लेकर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बाद बिहार में ज्‍यादातर पार्टियां छात्रों की मांगों का समर्थन कर रही है. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी केंद्र सरकार से इस योजना पर पुनर्वि‍चार करने की मांग की है. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार बंद के आह्वान का नैतिक तौर पर समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि कृष‍ि कानून की तरह की मोदी सरकार को इस योजना को भी वापास लेना होगा. इस योजना से देश के युवाओं को कोई फायदा नहीं होने वाला है.

अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत

 


Advertisement