अग्निपथ योजना: बिहार के जहानाबाद में बवाल शुरू, ट्रक और बसों में लगाई आग

पटना। केंद्र सरकार द्वारा सेना में अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है। युवाओं का सबसे ज्यादा विरोध यूपी और बिहार में देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर कल प्रदर्शन ने हिंसक रूप भी ले लिया और पथराव और आगजनी की खबरें सामने आई है। आज भी अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्से से विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बता दें कि बिहार के जहानाबाद में विरोध कर रहे युवाओं ने ट्रक और बसों को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि विरोध करने वाले उपद्रवी पेट्रोल पंप की ओर बढ़ रहे थे. माना जा सकता है कि ये उपद्रवी पेट्रोल पंप को जलाने के मकसद से आए थे. लेकिन गांव के लोगों ने उन्हें खदेड़कर भगा दिया.

ट्रक और बस फूंकी

बिहार के जहानाबाद में चौथे दिन फिर से बवाल शुरू हो गया है. कुछ उपद्रवियों ने जहानाबाद में सड़क किराने खड़े एक ट्रक में आग लगा दी है. बता दें कि यहां पर उपद्रवियों ने बसें को भी आग के हवाले कर दी.

पेट्रोल-पंप जलाने के मकसद से आए थे उपद्रवी

गौरतलब है कि बिहार के जहानाबाद में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध करने वाले उपद्रवियों ने ट्रक और बसों को आग के लगा दी गई है. ये उपद्रवी पेट्रोल पंप की ओर उसे जलाने के लिए बढ़ रहे थे. इससे माना जा सकता है कि ये पेट्रोल पंप जलाने के मकसद से आए थे. लेकिन इन उपद्रवियों को वहां के पास के गांव वालों ने खदेड़कर भगा दिया.

बिहार में इंटरनेट सेवाएं बंद

बता दें कि अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में युवाओं का आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार ने 12 जिलों में 19 जून तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जिसमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण का नाम शामिल है।

अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत

Tags

agneepathagneepath recruitment schemeAgneepath Schemeagneepath yojana 2022agneepath yojana ke khilaf pradarshanagnipath scheme protestAgnipath Scheme Protest in biharagniveeragniveer scheme protestArmy recruitment
विज्ञापन