November 14, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अग्निपथ स्‍कीम: बिहार में तीसरे दिन भी बवाल जारी, प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को फूंका
अग्निपथ स्‍कीम: बिहार में तीसरे दिन भी बवाल जारी, प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को फूंका

अग्निपथ स्‍कीम: बिहार में तीसरे दिन भी बवाल जारी, प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को फूंका

  • Google News

पटना। देश की सशस्‍त्र सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने 14 जून यानी मंगलवार को अग्निपथ स्‍कीम का ऐलान किया, इस योजना को युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्‍त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए लाया गया है. लेकिन स्कीम को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. आज भी सेना में नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है.खबरों के मुताबिक बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी. रेल के दो डिब्बें जलकर खाक हो गए है. आज की यह घटना रेलखंड के मोहिउद्दीनगर रेलवे स्टेशन की है. दूसरी तरफ बलिया और बेगूसराय में अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने तोड़फोड़ और पथराव किया. उग्र विरोध को रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

बिहार में बवाल जारी

आज सुबह आरा और बक्सर में अग्नीपथ स्कीम के विरोध में उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अग्निपथ योजना के चलते बक्सर के डुमराव रेलवे स्टेशन के पश्चिम गुमटी पर अभ्यर्थी सुबह 5 बजे से ही रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर विरोध किया हैं. रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस वहां पर स्थिति को संभालने के लिए मौजूद हैं.

आरजेडी ने साधा निशाना

बता दें कि अग्निपथ योजना के लगातार हो रहे विरोध पर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा कि अभी अग्निवीर की भर्ती शुरू भी नहीं हुई है कि खुशी में अग्निवीरों ने नवादा,बिहार के भाजपा कार्यालय में “आग” लगा दी. खेदजनक! अग्निवीरों में इतनी आग है इसका अंदाजा तो “अग्निपथ” योजना के निर्माताओं को भी नहीं पता होगा.

भर्ती की बढ़ी उम्र सीमा

गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना के प्रमुखों की मौजूदगी में अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। इसे टूर ऑफ ड्यूटी (Tour of Duty) का नाम दिया गया है। इस स्कीम के तहत रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती के नियमों में व्यापक बदलाव किया है। जिससे अब चार साल के लिए सेना में भर्ती का अवसर खुला है। रक्षा मंत्रालय ने इस योजना के तहत भर्ती की आयु सीमा 17.5 से 21 साल तक निर्धारित की थी। जिसमें गुरुवार देर रात रक्षा मंत्रालय ने आंशिक बदलाव किया और अब पहली बार के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 साल कर दी गई है।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन