Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अग्निपथ स्कीम: ‘ऑल इंडिया ऑल क्लास’ के आधार पर भर्ती, जानें थलसेना में भर्ती को लेकर नए नियम…

अग्निपथ स्कीम: ‘ऑल इंडिया ऑल क्लास’ के आधार पर भर्ती, जानें थलसेना में भर्ती को लेकर नए नियम…

नई दिल्ली। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर देशभर में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है। विपक्षी पार्टियां भी लगातार इस योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी बीच आज कई छात्र संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इस योजना को लेकर थलसेना […]

Advertisement
  • June 20, 2022 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर देशभर में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है। विपक्षी पार्टियां भी लगातार इस योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी बीच आज कई छात्र संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इस योजना को लेकर थलसेना ने अपनी वेबसाइट पर अग्निवीरों से जुड़े नियम और शर्तें जारी कर दी है. अनुसार, थलसेना में अग्निवीरों की भर्ती ‘ऑल इंडिया ऑल क्लास’ के आधार पर होगी. यानि कोई भी अग्निवीर किसी भी रेजीमेंट और यूनिट में तैनात किया जा सकता है. अभी तक सेना की इंफेंट्री रेजीमेंट में सैनिकों की भर्ती जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर होती आई थी.

थल सेना ने अग्निविरों के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर अग्निपथ से जुड़े टर्म एंड कंडीशन अपलोड कर दिए हैं. इसके तहत ही ऑल इंडिया ऑल क्लास‌ आधार पर सेना में अग्निवीरों की भर्ती होगी. दरअसल, सेना में इंफेंट्री रेजीमेंट अंग्रेजों (ब्रिटिश‌ राज) के समय बनी थीं. इनमें सिख रेजीमेंट,राजपूत रेजीमेंट, गोरखा, कुमाऊं, गढ़वाल, बिहार, जाट रेजीमेंट, डोगरा, नागा, जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री (जैकलाई), राजपूताना-राईफल्स (राजरिफ), जम्मू-कश्मीर राईफल्स (जैकरिफ) इत्यादि. ये सभी रेजीमेंट जाति, वर्ग, धर्म और क्षेत्र के आधार पर तैयार की जाती हैं.

देश का नौजवान किसी भी रेजीमेंट के लिए आवेदन कर सकता है

आजादी के बाद एक मात्र ‘द गार्ड्स’ रेजीमेंट ऐसी है जो ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर खड़ी की गई थी. लेकिन अब अग्निवीर योजना में सेना की सभी रेजीमेंट ऑल इंडिया ऑल क्लास पर आधारित होंगी. यानि देश का कोई भी नौजवान किसी भी रेजीमेंट के लिए आवेदन कर पाएगा. आजादी के बाद से रक्षा क्षेत्र में ये एक बड़ा डिफेंस रिफोर्म माना जा रहा है.

थलसेना में अग्निवीरों को मिलने वाली सुविधाए कुछ इस प्रकार है

1. सैलरी के साथ यूनीफॉर्म एलाउंस, हार्डशिप एलाउंस, सीएसडी कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी प्राप्त कर पाएंगे जैसी एक रेगुलर सैनिक को मिलती है. अग्निविरों को ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा.

2. साल में 30 दिन छुट्टी मिलेंगी. और मेडिकल लीव अलग मिलेंगी हैं.

3. सभी अग्निवीर 48 लाख का इंश्योरेंस कवर पा सकते है.

4. नौकरी के चार साल के दौरान अगर एक्टिव ड्यूटी में कोई अग्निवीर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देता है तो उसके परिवार को 48 लाख रुपए का इन्श्योरेंस कवर के साथ साथ सरकार की तरफ से एक्स-ग्रेशिया 44 लाख की सहायता राशि भी मिलेगी. इसके अलावा सेवा निधि पैकेज के तौर पर करीब 11 लाख और बची हुई नौकरी की पूरी सैलरी भी परिवार को मिलेगी. कुल मिलाकर परिवार को करीब 1 करोड़ रुपए मिलेंगे.

5. दुश्मन के खिलाफ शौर्य और पराक्रम के लिए वैसे ही वीरता मेडल मिलेंगे जैसा कि अभी तक सैनिकों को मिलते हैं.

6. अगर कोई अग्निवीर किसी असाधारण परिस्थिति में चार साल से पहले सेना से बाहर हो जाता है तो उसको सेवा निधि पैकेज का वही हिस्सा मिलेगा जो उसने योगदान किया है. सरकारी योगदान नहीं मिलेगा.

7. चार साल की सेवाओं के बीच अग्निवीर अपनी मर्जी से सेना नहीं छोड़ सकते. अग्निवीर चार साल की सेवाएं पूरी करने के बाद ही वायुसेना छोड़ पाएंगे.

8. 18 वर्ष से कम आयु वाले अभियार्थी अपने माता-पिता की आज्ञा से ही अग्निपथ स्कीम में आवेदन कर सकेंगे.

9. अग्निवीरों की यूनिफॉर्म पर एक अलग इंसिगनिया यानि बिल्ला होगा जो उन्हें दूसरे रैगुलर सैनिकों से अलग करेगा.

10.ड्यूटी के दौरान विकलांग (100 प्रतिशत विकलांग) होने पर एक्स-ग्रेशिया 44 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी और सेवा निधि पैकेज भी प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement