लखनऊ। अग्निपथ योजना को लेकर इस वक्त पूरे देश में युवा आक्रोशित है। यूपी बिहार में इस योजना को लेकर सबसे ज्यादा विरोध देखने को मिल रहा है। कई जिलों से ट्रेनों में आगजनी, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की भी घटनाएं सामने आई है। इसी बीच यूपी के वाराणसी में युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। खबरों के मुताबिक योजना से नाराज युवाओं ने इस प्रदर्शन में भारी उपद्रव किया है।
वाराणसी में हुए उपद्रव पर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव करने का प्रयास किया है, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर लिया है। कमिश्नर ने बताया कि उपद्रव करने वाले कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जो भी बवाल करने वाले लोग हैं, उनके ख़िलाफ़ सख़्ती से निपटेंगे।
सेना में नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ के खिलाफ पूरे देश में लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है। सबसे ज्यादा विरोध की आग बिहार में देखने को मिल रही है। जहां पर आज प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर जिलें में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। जिससे रेल की दो डिब्बें जलकर खाक हो गए। दूसरी तरफ बिहार से सटे यूपी के जिले बलिया में भी युवाओं के तोड़फोड़ और पथराव की खबरें सामने आ रही है।
बता दें कि देश में अग्नीपथ योजना के विरोध प्रदर्शन की वजह से देश की रेल सेवा पर भारी असर देखने को मिला है। रेलवे ने नोटिस जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। हिंसक प्रदर्शन और आगजनी के कारण 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई है। जबकि 13 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सेना में शॉर्ट टर्म की भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई योजना अग्निपथ में बड़ा बदलाव हुआ है। सरकार ने भर्ती की अधिकतम उम्र को 2 साल बढ़ाकर अब 23 साल कर दिया है। इससे पहले भर्ती की उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल थी।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…