नई दिल्ली। देश की सशस्त्र सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने 14 जून यानी मंगलवार को अग्निपथ स्कीम का ऐलान किया. इस योजना को युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए लाया गया है. लेकिन स्कीम को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शन के […]
नई दिल्ली। देश की सशस्त्र सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने 14 जून यानी मंगलवार को अग्निपथ स्कीम का ऐलान किया. इस योजना को युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए लाया गया है. लेकिन स्कीम को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शन के बीच आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “पिछले 2 सालों से युवाओं को सेना में शामिल होने का अवसर नहीं मिला. इस प्रकार सरकार ने ऊपरी आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया है. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर ये निर्णय लिया गया है. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि नई योजना से युवाओं को ज्यादा नौकरी मिलेगी.
अग्नीपथ योजना के ऐलान के बाद से इसका देश में युवा विरोध कर रहे है. लेकिन इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों को स्कीम के बारे में समझाते हुए कहा कि इस योजना से मुल्क के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. छात्रों को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिलेगी. आगे राजनाथ ने बोला कि पिछले 2 सालों से युवाओं को सेना में शामिल होने का अवसर नहीं मिला. इसलिए सरकार ने ऊपरी आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया है. ताकि अधिक मात्रा में युवा इसका लाभ उठा सकें.
बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की गलत नीतियों और अहंकारी कार्यशैली आदि से देश में लोग पहले ही दुःखी व त्रस्त हैं, ऐसे में अब सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा में बदल रही है। मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, ये बहुजन समाजवादी पार्टी की यह मांग है।
आज सुबह आरा और बक्सर में अग्नीपथ स्कीम के विरोध में उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अग्निपथ योजना के चलते बक्सर के डुमराव रेलवे स्टेशन के पश्चिम गुमटी पर अभ्यर्थी सुबह 5 बजे से ही रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर विरोध किया हैं. रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस वहां पर स्थिति को संभालने के लिए मौजूद हैं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें