अग्निपथ स्कीम: तेलंगाना हिंसा का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए छात्रों को उकसाया

हैदराबाद। केंद्र सरकार द्वारा सेना में शॉर्ट टर्म भर्ती योजना की नई स्कीम को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. प्रदर्शनकारी देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना विरोध जता रहे हैं. तेलंगाना के सिकंदराबाद में शुक्रवार हुई ‘अग्निपथ’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं इस घटना में 13 लोगों के घायल हो गए थे. जानकारी के अनुसार, तेलंगाना हिंसा साजिश के तहत रची गई थी.

खबरो के मुताबिक कहा जा रहा कि इस पूरे हिंसा का मास्टरमाइंड कोचिंग सेंटर चलाने वाला सुब्बाराव नाम का व्यक्ति है जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जब सुब्बाराव को गिरफ्तार कर पुलिस लेकर गई तब इस हिंसा का भी खुलासा हुआ, सुब्बाराव ही वो शख्स था जिसने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए छात्रों को प्रदर्शन के लिए बुलाया था. इसने, “हकीमपेट आर्मी सोल्जर्स” के नाम से एक ग्रुप बनाया था साथ ही, सुब्बाराव ने आर्मी इग्ज़ाम केंन्सिल होने के लिए विडियो भी बना कर युवाओं को भेजा था.

हिंसा के लिए मदद प्रदान की

बता दें, सुब्बाराव सेना कोचिंग सेंटर चलाता है. इन पर आरोप लगाया गया है कि सुब्बाराव ने प्रदर्शन के लिए सभी छात्रों-सेना कोचिंग संस्थान के छात्रों को हिंसा के लिए उकसाया और भड़काया था. छात्रों के लिए प्लानिंग कर हिंसा के लिए मदद प्रदान की. आंध्र प्रदेश के नारसराओपेट का रहने वाला सुब्बाराव हिंसा के बाद वापस लौट गया था. ये भी कहा जा रहा है कि, इसके आंध्र प्रदेश और तेलांगाना में 9 आर्मी कोचिंग संस्थान है।

अग्निपथ स्कीम पर चर्चा

अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम पर विचार करने के लिए सेना के तीनों अंगों के प्रमुख दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर पहुँच चुके हैं, वहां इनके बीच अग्निपथ भर्ती स्कीम पर चर्चा की जा रही है. आर्मी चीफ मनोज पांडे, वायुसेना चीफ विवेक राम चौधरी और नेवी चीफ आर हरि कुमार भी इस मीटिंग में शामिल हैं.

अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत

Tags

agneepathagneepath bihar liveagneepath protestagneepath protest in upagneepath protest liveagneepath protest secunderabadagneepath scheme indian armyagneepath scheme kya haiagneepath violence live updateagneepath yojana
विज्ञापन