Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अग्निपथ योजना: दिल्ली में रक्षा मंत्री की हाई लेवल बैठक, क्या वापस लेंगे स्कीम…

अग्निपथ योजना: दिल्ली में रक्षा मंत्री की हाई लेवल बैठक, क्या वापस लेंगे स्कीम…

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है. कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई, ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम […]

Advertisement
  • June 18, 2022 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है. कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई, ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम के फायदे समझाने की कोशिश कर रही है, इसी बीच दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में हाई लेवल बैठक हो रही है. अब सवाल ये खड़ा होता किया इस बैठक में ‘अग्निपथ’ योजना को वापस ले लिया जाएगा?. सरकार ने योजना के बाद से स्कीम में कई बदलाव कर चुकी है.

अग्निपथ स्कीम पर चर्चा

अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम पर विचार करने के लिए सेना के तीनों अंगों के प्रमुख दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर पहुँच चुके हैं, वहां इनके बीच अग्निपथ भर्ती स्कीम पर चर्चा की जा रही है. आर्मी चीफ मनोज पांडे, वायुसेना चीफ विवेक राम चौधरी और नेवी चीफ आर हरि कुमार भी इस मीटिंग में शामिल हैं.

काम के लिए मिलेगा कर्ज

बता दें कि रक्षा मंत्री कार्यालय की तरफ से एक ट्वीट किया गया, जिसमें बताया गया है कि, जो नौजवान चार वर्ष सेना में सेवा करने के बाद बाहर निकलेंगे उन्हें आजीवन अग्निवीर के रूप में जाना जाएगा. मुझे खुशी है कि इन अग्नि वीरों की सैनिक सेवा समाप्त होने के बाद बहुत से सरकारी विभागों में चयन के लिए उन्हें प्राथमिकता दिए जाने की घोषणा कर चुकी है. यदि वे कोई और काम करना चाहेंगे तो उन्हें सस्ती दरों पर कर्ज की भी सुविधा दी जाएगी.

उम्र सीमा में भी छूट

इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने CAPF और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है। और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी।

जानिए रक्षा मंत्री ने क्या कहा

अग्निपथ योजना पर देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से अपील की है। रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई ‘अग्निपथ योजना’ भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है। इसीलिए युवा अब भर्ती की तैयारी करे।

अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत

Advertisement