नई दिल्ली। देश भर में अग्निपथ योजना के विरोध में युवा प्रदर्शन कर रहे है. बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बंगाल में ये प्रदर्शन हिंसक होते दिख रहे है. बता दें कि इसी बीच एयरफोर्स चीफ, वी आर चौधरी ने बड़ा बयान जारी कर कहा कि भारतीय वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
अग्नीपथ योजना के ऐलान के बाद से ही इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन देश भर में चल रहे है. लगातार तीन दिनों से युवा तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे है. इसी बीच आज भारत के एयरफोर्स चीफ, वी आर चौधरी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस योजना का लाभ युवाओं को मिलेगा. ज्यादा से ज्यादा नौवजवान को नौकरी करने का मौका मिलेगा.
अग्नीपथ योजना के ऐलान के बाद से इसका देश में युवा विरोध कर रहे है. लेकिन इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों को स्कीम के बारे में समझाते हुए कहा कि इस योजना से मुल्क के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. छात्रों को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिलेगी. आगे राजनाथ ने कहा कि पिछले 2 सालों से युवाओं को सेना में शामिल होने का अवसर नहीं मिला. इसलिए सरकार ने ऊपरी आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया है. ताकि अधिक मात्रा में युवा इसका लाभ उठा सकें.
उन्होंने आगे कहा, इस प्रकार सरकार ने ऊपरी आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा, युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया है. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि नई योजना से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलेगी.
गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना के प्रमुखों की मौजूदगी में अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। इसे टूर ऑफ ड्यूटी (Tour of Duty) का नाम दिया गया है। इस स्कीम के तहत रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती के नियमों में व्यापक बदलाव किया है। जिससे अब चार साल के लिए सेना में भर्ती का अवसर खुला है। रक्षा मंत्रालय ने इस योजना के तहत भर्ती की आयु सीमा 17.5 से 21 साल तक निर्धारित की थी। जिसमें गुरुवार देर रात रक्षा मंत्रालय ने आंशिक बदलाव किया और अब पहली बार के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 साल कर दी गई है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…