Inkhabar logo
Google News
अग्निपथ स्कीम: वायुसेना ने योजना की दी जानकारी, साल में 30 दिन छुट्टी, कैंटीन सुविधा और इंश्योरेंस कवर…

अग्निपथ स्कीम: वायुसेना ने योजना की दी जानकारी, साल में 30 दिन छुट्टी, कैंटीन सुविधा और इंश्योरेंस कवर…

नई दिल्ली। भारत सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन लगातार चल रहे है. पूरे देश में हिंसक घटनाए देखने को मिल रही है. हिंसक प्रदर्शन से लेकर राजनीतिक विरोध भी इस योजना के खिलाफ शामिल है. तो वहीं सरकार स्कीम को लेकर लगातार लोगों को जागरुक और समझानें की कोशिश में लगी हुई है. इसके बारे में सही जानकारी देने का प्रयास कर रही है. बता दें कि भारतीय वायुसेना ने इस योजना के बारे में सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. वायुसेना ने इस योजना के बारे में पूरी यहां पूरी जानकारी दी है.

भारतीय वायुसेना के अनुसार अग्निवीरों को वही सुविधाएं दी जाएंगी जो एक सेना के जवान को दी जाती हैं. अग्निवीर भी सेना में वैसी ही जिंदगी जिएंगे जैसी एक आम सैनिक रहता है. इसके अलावा भी बहुत सी सुविधाएं इन अग्निवीरों को देने की बात कही गई है.

जानिए क्या-क्या मिलेगा

बता दें कि वायुसेना के मुताबिक अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे जैसा कि एक रेगुलर सैनिक को मिलता है. अग्निवीरों को ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा. साल में 30 दिन की छुट्टी भी मिलेगी। मेडिकल छुट्टीयां अलग से मिलेगी हैं.

नौकरी के चार साल के दौरान अगर अग्निवीर की मृत्यु हो जाती है तो इन्श्योरेंस कवर भी दिया जाएगा. मरने वाले के परिजन को करीब 1 करोड़ मिलेंगे.

ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर एक्स-ग्रेशिया 44 लाख रुपए भी दिए जाएंगे. इसके साथ में जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी दी जाएगी और सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा.

अग्निवीरों का कुल 48 लाख का इंश्योरेंस होगा. ड्यूटी पर वीरगति को प्राप्त होते हैं तो एकमुश्त सरकार की तरफ से 44 लाख दिए जाएंगे और सेवा निधि पैकेज. इसके अलावा जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

agneepath recruitment schemeAgneepath Schemeagneepath scheme kya haiAgneepath scheme protestagnipath entrance schemeAgnipath recruitment schemeagnipath schemeAgnipath Scheme newsagnipath scheme protestagnipath scheme protest liveAgnipath yojanaagniveer schemebihar agnipath scheme protestshindi newslatest newsprotest against Agneepath schemetour of dutytv9 bharatvarsh newswhat is agneepath scheme
विज्ञापन