Advertisement

कैसे होगी अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती, क्या होगा वेतन

नई दिल्ली, देश की थल सेना, वायुसेना और नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती वाली अग्निपथ स्कीम का मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया. मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने इस स्कीम का ऐलान करते हुए स्किम से जुड़ी जानकारी दी. लेफ्टिनेंट […]

Advertisement
  • June 14, 2022 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, देश की थल सेना, वायुसेना और नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती वाली अग्निपथ स्कीम का मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया. मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने इस स्कीम का ऐलान करते हुए स्किम से जुड़ी जानकारी दी. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि इस स्कीम से सेनाओं की आयु कम होगी, यानी अभी तक यह आयु 32 वर्ष थी, जो घटकर 24 से 26 साल ही रह जाएगी.

ऐसे होगी भर्ती

अग्निपथ योजना के तहत, साढ़े 17 साल से 21 साल के युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा, इसके लिए इन्हें 10 हफ्ते से लेकर छह महीने तक की ट्रेनिंग दी जाएगी. इन जवानों को होलोग्राफिक्स, नाइट, फायर कंट्रोल सिस्टम से लैस किया जाएगा, साथ ही, हैंड हेल्ड टारगेट सिस्टम का भी इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस स्कीम के तहत लड़के एवं लड़कियों दोनों को ही तीनों सेनाओं में भर्ती होने का मौका दिया जाएगा, अग्निवीर के आवेदन के लिए आपकी आयु 17 साल 6 महीने से लेकर 21 साल तक की होनी चाहिए. इस स्कीम पर सैन्य अधिकारियों ने कहा कि इससे 10वीं या 12वीं पास होते ही युवाओं को एक अच्छा करियर मिल सकेगा और उनके पास बेहतर सैलरी, प्रशिक्षण और भविष्य की राह तीनों होंगी.

अग्निवीरों के लिए भी मेडिकल और फिजिकल फिटनेस के नियम वही रहेंगे, जो अब तक अन्य सैनिकों के लिए होते हैं. 10वीं और 12वीं पास युवाओं को अग्निवीर के तौर पर अलग-अलग पदों पर मौका दिया जाएगा.

इतनी सैलेरी मिलेगी

पहले साल में अग्निवीरों को सालाना 4.76 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा, वहीं चौथे साल के अंत तक यह राशि बढ़कर 6.92 लाख रुपये हो जाएगी. सर्विस की समाप्ति पर अग्निवीरों को 11.7 लाख रुपये का पैकेज दिया जाएगा, इसके अलावा सर्विस के दौरान शहादत पर परिजनों को 1 करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे, वहीं सेवा के दौरान दिव्यांग होने या गंभीर रूप से जख्मी होने की स्थिति में 44 लाख रुपये का कवरेज दिया जाएगा. सेवा निधि पैकेज पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगाया जाएगा.

 

केंद्र देगा 10 लाख नौकरियां, योगी सरकार UP पुलिस में करेगी 40 हजार भर्तियां

Advertisement