नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान कर दिया. देश में 7 चरणों में आम चुनाव को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होगा, वहीं 1 जून को आखिरी चरण का मतदान. इसके बाद 4 जून को परिणाम सामने आएंगे. इस […]
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान कर दिया. देश में 7 चरणों में आम चुनाव को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होगा, वहीं 1 जून को आखिरी चरण का मतदान. इसके बाद 4 जून को परिणाम सामने आएंगे. इस बीच चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा के बाद अब नेताओं की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देश की जनता से अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि देशवासीं तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुटता के साथ वोट करें.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, देश में लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान हो गया है. ये लोकतंत्र का महापर्व है. मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि इस बार तानाशाही के ख़िलाफ़ वोट करें, गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ वोट करें. आम आदमी पार्टी लोगों के असल मुद्दों पर काम करती है, जनता को सहूलियतें देती है. जहाँ-जहाँ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में लड़ रहे हैं वहाँ झाड़ू पर वोट देकर हमारे हाथ मज़बूत करें ताकि हम और अधिक ऊर्जा से आपके लिए काम कर सकें.
बता दें कि इससे पहले शनिवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. पूरा चुनाव 7 चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. फिर 7 मई को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. इसके बाद 13 मई को चौथे चरण का मतदान होगा. 20 मई को 5वें और 25 मई को छठवें चरण के लिए वोटिंग होगी. फिर 1 जून को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. 4 जून को सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे सामने आएंगे.
Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 चरणों में मतदान, 4 जून को नतीजे