लखनऊ: योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो तो 20 मार्च 2017 से लेकर 25 मार्च 2018 के बीच करीब 1,478 पुलिस एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें 50 से ज्यादा बदमाशों को मौत के घाट उतारा जा चुका है. सबसे ज्यादा 569 एनकाउंटर्स मेरठ जोन में हुए. इसके बाद 253 एनकाउंटर्स बरेली जोन में हुए. 241 एनकाउंटर्स के साथ आगरा जोन और 112 एनकाउंटर्स के साथ कानपुर जोन चौथे
नंबर पर है. योगी आदित्यनाथ का गढ़ माने जाने वाले गोरखपुर में भी 51 एनकाउंटर्स हुए हैं.
यूपी पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाकर 188 अपराधियों की 150 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. एनएसए के तहत किसी शख्स को हिरासत में लिया जा सकता है, उसे न तो बेल मिलती है और न ही मुकदमा चलता है. इसके अलावा प्रशासन को हिरासत का आधार भी बताना नहीं पड़ता। इस अवधि के दौरान 1,455 लोगों और 4,881 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्टर लगाकर गिरफ्तार किया गया. कई ऐसे बदमाशों का एनकाउंटर भी किया गया, जिनके ऊपर 2.5 लाख रुपये तक का इनाम था. हालांकि इन एनकाउंटर्स में यूपी पुलिस के 4 जवान शहीद और 308 घायल हुए हैं.
गौरतलब है कि आज भी एक ऐसा ही मामला लखनऊ से सामने आया, जहां यूपी पुलिस ने एप्पल कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत विवेक तिवारी का एनकाउंटर कर दिया. जैसे ही मामला सामने आया तो पुरे सूबे में हलचल मच गई. इस मामले में योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यह एनकाउंटर नहीं है. उन्होंने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. जरूरत पड़ने पर मामले को सीबीआई के हवाले भी किया जा सकता है.
लखनऊ में एप्पल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी का फेक एनकाउंटर, यूपी पुलिस ने चश्मदीद को नजरबंद किया
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…
विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…
ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…