अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के बाद से सीएम के लिए मंथन जारी है. जिसके चलते आज यानी शुक्रवार गांधीनगर को विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी. गुजरात के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए शुक्रवार को गांधीनगर में बैठक करेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघाणी ने बताया कि भाजपा विधायक दल केंद्रीय पर्यवेक्षकों- वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टा महासचिव सरोज पांडे की उपस्थिति में नेता का चुनाव करने के लिए बैठक करेगा. बता दें कि गुरुवार को सीएम विजय रूपाणी और उनके मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि नई सरकार के गठन तक रूपाणी कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
सीएम के नाम पर फैसला शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय ‘कमलम’ में बैठक के दौरान लिया जाएगा. जिसमें प्रदेश भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी वी सतीश भी मौजूद रहेंगे. उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि ‘‘सत्तारुढ़ दल के नेता के चयन के लिए सभी पार्टी विधायक पर्यवेक्षकों एवं प्रभारी नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे. सभी विधायकों को बैठक में मौजूद रहने की सूचना दे दी गई है.’’ बता दें गुजरात के सीएम की दौड़ में विजय रूपाणी का नाम सबसे आगे है. उन्हें केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से टक्कर मिल रही है. विजय रूपाणी के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री की दौड़ में उप मुख्यमंत्री रह चुके नितिन पटेल, मनसुख मांडविया और पुरूषोत्तम रूपाला शामिल हैं.
सूत्रों के मुताबिक गुजरात के नए सीएम का शपथ ग्रहण 25 दिसंबर को हो सकता है. बता दें कि इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुख्य सचिव ने सरदार पटेल स्टेडियम का निरीक्षण भी किया.
यह भी पढ़ें- शुक्रवार को विधायक दल की बैठक में होगा हिमाचल के मुख्यमंत्री का ऐलान- निर्मला सीतारमन
गुजराती वोटर्स को पसंद आए अमीर कैंडिडेट, कोई चाय वाला चुनाव लड़ता तो पक्का हार जाता
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…