दिल्ली में युवक को पीट रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के वायरल वीडियो पर स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने दी यह सफाई

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दिल्ली पुलिस के दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक शख्स को लात-घूंसे मार रहे हैं. स्पेशल कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस दीपेंद्र पाठक ने कहा कि वायरल वीडियो पटेल नगर का है और उस युवक के पास बाइक के पेपर्स नहीं थे.

Advertisement
दिल्ली में युवक को पीट रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के वायरल वीडियो पर स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने दी यह सफाई

Aanchal Pandey

  • March 1, 2018 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा एक शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद महकमे की ओर से बयान जारी किया गया है. स्पेशल कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस दीपेंद्र पाठक ने कहा कि वायरल वीडियो पटेल नगर का है और जो शख्स सड़क पर लेटा दिख रहा है, वह एक लड़की के साथ था. उसके पास बाइक के पेपर्स नहीं थे. जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया और भागने लगा. उसे पकड़ने के लिए पुलिस जब पीछे भागी तो वह सड़क पर लेट गया, जिसके बाद उसे उठाकर साइड लाया गया. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ओर से ही 100 नंबर की पीसीआर कॉल की गई.

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक शख्स की बर्बरता से पिटाई कर रहे हैं. आसपास खड़े लोगों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो के मुताबिक भीड़ के बीच दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक शख्स को पीट रहे हैं, जब वह शख्स भागने की कोशिश करता है तो वह उसके पीछे दौड़ते हैं.

इसके बाद आगे जाकर वह शख्स सड़क पर गिरा हुआ नजर आता है और पुलिसकर्मी उसे लात-घूंसों से मारते हैं. इसके बाद दोनों उसे घसीटते हुए आगे चल ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. जिस वक्त यह सब हुआ, तब वहां काफी लोग मौजूद थे, लेकिन वह उस शख्स की पिटाई का तमाशा देखते रहे. इनखबर इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.

देखें वीडियो :

https://twitter.com/HansPiyush/status/969044609740431360

Tags

Advertisement