नई दिल्ली. दिल्ली के पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा एक शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद महकमे की ओर से बयान जारी किया गया है. स्पेशल कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस दीपेंद्र पाठक ने कहा कि वायरल वीडियो पटेल नगर का है और जो शख्स सड़क पर लेटा दिख रहा है, वह एक लड़की के साथ था. उसके पास बाइक के पेपर्स नहीं थे. जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया और भागने लगा. उसे पकड़ने के लिए पुलिस जब पीछे भागी तो वह सड़क पर लेट गया, जिसके बाद उसे उठाकर साइड लाया गया. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ओर से ही 100 नंबर की पीसीआर कॉल की गई.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक शख्स की बर्बरता से पिटाई कर रहे हैं. आसपास खड़े लोगों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो के मुताबिक भीड़ के बीच दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक शख्स को पीट रहे हैं, जब वह शख्स भागने की कोशिश करता है तो वह उसके पीछे दौड़ते हैं.
इसके बाद आगे जाकर वह शख्स सड़क पर गिरा हुआ नजर आता है और पुलिसकर्मी उसे लात-घूंसों से मारते हैं. इसके बाद दोनों उसे घसीटते हुए आगे चल ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. जिस वक्त यह सब हुआ, तब वहां काफी लोग मौजूद थे, लेकिन वह उस शख्स की पिटाई का तमाशा देखते रहे. इनखबर इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.
देखें वीडियो :
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…