नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर शुक्रवार की नमाज के बाद देश के ज्यादातर शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। कई जगहों पर प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने प्रशासन के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की. इसी क्रम में शनिवार को पश्चिम बंगाल में बदमाशों और पुलिस के बीच ताजा झड़प हुई, बदमाशों ने पुलिस पर पथराव किया. वहीं, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. वहीं झारखंड के रांची में जिला प्रशासन ने रविवार तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है.
दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन मामले में पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों की पहचान कर ली है और बहुत जल्द इनकी गिरफ्तारी की जाएगी. अब इस मामले में निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि किसी और देश में मुसलमान इतने सुरक्षित नहीं हैं, जितने भारत में हैं, भारत के मुस्लिम बहुत सुरक्षित हैं. मैं हमारी सरकारों से इन सभी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूँ.
इस मामले पर डीसीपी सेंट्रल स्वेता चौहान ने कहा कि हमने इस मामले में धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया है. बिना इजाज़त के प्रदर्शन किया गया था. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, पुलिस को वॉट्सएप मैसेज के जरिए जांच मिली है, फिलहाल आगे जांच के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं.
प्रयागराज हिंसा में पुलिस ने आरोपितों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि 5000 अज्ञात व 70 नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप को भी हिरासत में ले लिया गया है। उसे पूरी हिंसा का साजिशकर्ता बताया जाता है। उसके मोबाइल में कई अहम सबूत मिले हैं। उसकी बेटी दिल्ली में पढ़ती है। फिलहाल पुलिस भी उसकी भूमिका की जांच कर रही है।
राज्यसभा चुनाव: कार्तिकेय शर्मा ने पलटी बाजी, अजय माकन को हराया
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…