VHP की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, राजधानी में नहीं होगा Munawar Faruqui का शो

 

नई दिल्ली। स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बीते कुछ समय से विवादों में घिरे हुए हैं। उनके शोज देखने के लिए लोग हमेशा उत्साहित रहते हैं. फारुकी अक्सर धर्म और राजनीति पर तंज करते हुए दिखाई देते है। ये तंज कभी-कभी उनपर ही भारी पड़ जाता है. फारुकी अक्सर इन मुद्दों पर खुलकर बात करते नजर आते हैं, इसकी वजह से उनके शोज पर प्रभाव पड़ता है. बैंगलोर के बाद अब मुनव्वर फारूकी का दिल्ली में होने वाले शो भी रद्द कर दिए गए है।

दिल्ली में शो हुआ कैंसिल

बता दें कि अगर आप 28 अगस्त 2022 को राजधानी दिल्ली में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो देखने के लिए एक्साइटेड हैं। तो ये आपके लिए दुख भरी खबर है. दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग ब्रांच (Licensing Branch) ने परमिशन देने से मना कर दिया। दरअसल, विश्व हिंदू परिषद की धमकी के बाद फारुकी के शो को कैंसिल किया गया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ब्रांच को एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसके मुताबिक मुनव्वर के शो की वजह से में सांप्रदायिक शांति भंग हो सकती है. गौरतलब है कि मुनव्वर फारूकी का शो सेंट्रल दिल्ली के केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में 28 अगस्त को होना था. लोकल पुलिस ने शो की रिक्वेस्ट लाइसेंस ब्रांच को भेजी, लेकिन लाइसेंसिंग ब्रांच ने शो करने की इजाजत देने से मना कर दिया.

वीएचपी ने दी थी धमकी

गौरतलब है कि 25 अगस्त को विहिप दिल्ली के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस आयुक्त को एक पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि, फारूकी ने “अपने शो में हिंदू देवताओं का मजाक बनाया” और उन्हें “भाग्यनगर झड़पों (हैदराबाद में)” के लिए दोषी ठहराया था. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने 26 अगस्त की सुबह मध्य जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की और कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इन सभी विरोधों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हिंसा भड़क जाने का डर था.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

comedian munawar faruquimunawar faruquimunawar faruqui comedymunawar faruqui controversymunawar faruqui hyderabad showmunawar faruqui interviewmunawar faruqui latest newsmunawar faruqui lock upmunawar faruqui new songmunawar faruqui new video
विज्ञापन