कांग्रेस को पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा के हाथो हार का मुंह देखना पड़ा है. यूपी निकाय चुनाव के नतीजों से नाराज राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए भाजपा पर हमला बोला है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मेयर पद के लिए 16 में से 14 सीटों पर प्रचंड जीत मिलने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खीझ साफ दिखाई पड़ रही है. राहुल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कुछ पुलिस वाले एक लड़की को किसी सभा से धक्के मारकर बाहर फेंकते दिख रहे हैं. वीडियो के साथ राहुल ने लिखा ‘भाजपा का घमंड अपने चरम पर है, ‘परम देशभक्त’ रुपाणीजी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फिंकवा कर मानवता को शर्मसार किया, 15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे और दुत्कार मिली, इंसाफ़ माँग रही इस बेटी को आज अपमान भी मिला.शर्म कीजिए,न्याय दीजिए’. दरअसल गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की एक सभा में एक शहीद की बेटी ने उनसे मिलने की कोशिश की जिसे नजरअंदाज कर दिया गया और फिर धक्के मारकर बाहर कर दिया गया.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पार्टी को जब उनके ही संसदीय क्षेत्र अमेठी में हार का मुंह देखना पड़ा तो लगा मानो हर जगह भाजपा लहर ही बरकरार है. अमेठी में भाजपा प्रत्याशी चंद्रमा देवी ने कांग्रेस उम्मीदवार को 1035 मतों से हराकर राहुल गांधी को करारा झटका दिया है क्योंकि अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के लिए परंपरागत सीट मानी जाती है. राहुल गांधी जहां एक ओर गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार प्रसार में व्यस्त रहे वहीं उनके हाथ से अमेठी और रायबरेली की सीट भी निकल गई.
भाजपा का घमंड अपने चरम पर है।
‘परम देशभक्त’ रुपाणीजी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फिंकवा कर मानवता को शर्मसार किया।
15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे और दुत्कार मिली। इंसाफ़ माँग रही इस बेटी को आज अपमान भी मिला।
शर्म कीजिए,न्याय दीजिए। pic.twitter.com/w8k7TYQrDt
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2017
बता दें कि विधानसभा चुनावों के लिए इन दिनों गुजरात में घूम रहे राहुल गांधी पिछले तीन दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर के जरिए सवाल करने में जुटे हैं. राहुल कभी पीएम मोदी से गुजरात में उनकी सत्ता के समय का बिजली का हिसाब मांगते हैं, कभी घरों का तो कभी राज्य में वित्तीय प्रबंधन का. फिलहाल सबकी नजरें आने वाले गुजरात चुनाव पर है. गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होने हैं जबकि नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
यूपी निकाय चुनाव परिणाम: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बहू दीपा कानपुर देहात से चुनाव हारीं
UP नगर निगम चुनाव नतीजे 2017: BJP की भव्य जीत का गुजरात चुनाव पर कैसा पड़ेगा असर?