मुंबई: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गईं हैं. इस बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटके लगना जारी है. पहले संसदीय चुनाव में भाजपा को कई सीटें गंवानी पड़ीं. वहीं अब आम चुनाव में एनडीए को समर्थन देने वाले एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. राज ने कहा कि एमएनएस पार्टी राज्य की 288 में से करीब 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में मेरी पार्टी को सत्ता में आना है. आप सभी इसके लिए तैयारी शुरू कर दें.
राज ने एमएनएस के कार्यकर्ताओं से कहा कि किसका प्रस्ताव आएगा, कब आएगा, कितनी सीटें मिलेंगी. हमें इसका इंतजार नहीं करना है. हमें अपनी तैयारी शुरू कर देनी है. बता दें कि राज ठाकरे लगातार अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. मालूम हो कि हाल में समाप्त हुए लोकसभा चुनाव में राज ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का समर्थन किया था.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-शिवसेना (UBT) और NCP (शरद पवार) ने बीजेपी को बड़ा नुकसान किया है. राज्य की 48 सीटों में विपक्ष को 31 और सत्तापक्ष को सिर्फ 17 सीट मिली हैं. चर्चा है कि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी लोकसभा के बाद अब विधानसभा चुनाव भी साथ लड़ेगा. उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने इसे लेकर कांग्रेस नेताओं से बातचीत शुरू कर दी है.
अगले 30 सालों तक देश पर शासन करेगी बीजेपी-महाराष्ट्र में बोले गृह मंत्री शाह
जामा मस्जिद का यह सर्वे 19 नवंबर 2023 को संभल की स्थानीय अदालत के आदेश…
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…