October 17, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र में उद्धव के बाद अब भाई राज ठाकरे ने BJP को दिया झटका! किया ये बड़ा ऐलान
महाराष्ट्र में उद्धव के बाद अब भाई राज ठाकरे ने BJP को दिया झटका! किया ये बड़ा ऐलान

महाराष्ट्र में उद्धव के बाद अब भाई राज ठाकरे ने BJP को दिया झटका! किया ये बड़ा ऐलान

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 25, 2024, 9:24 pm IST
  • Google News

मुंबई: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गईं हैं. इस बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटके लगना जारी है. पहले संसदीय चुनाव में भाजपा को कई सीटें गंवानी पड़ीं. वहीं अब आम चुनाव में एनडीए को समर्थन देने वाले एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. राज ने कहा कि एमएनएस पार्टी राज्य की 288 में से करीब 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में मेरी पार्टी को सत्ता में आना है. आप सभी इसके लिए तैयारी शुरू कर दें.

किसी के प्रस्ताव का इंतजार नहीं करना

राज ने एमएनएस के कार्यकर्ताओं से कहा कि किसका प्रस्ताव आएगा, कब आएगा, कितनी सीटें मिलेंगी. हमें इसका इंतजार नहीं करना है. हमें अपनी तैयारी शुरू कर देनी है. बता दें कि राज ठाकरे लगातार अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. मालूम हो कि हाल में समाप्त हुए लोकसभा चुनाव में राज ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का समर्थन किया था.

आम चुनाव में भाई उद्धव ने खेल बिगाड़ा

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-शिवसेना (UBT) और NCP (शरद पवार) ने बीजेपी को बड़ा नुकसान किया है. राज्य की 48 सीटों में विपक्ष को 31 और सत्तापक्ष को सिर्फ 17 सीट मिली हैं. चर्चा है कि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी लोकसभा के बाद अब विधानसभा चुनाव भी साथ लड़ेगा. उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने इसे लेकर कांग्रेस नेताओं से बातचीत शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-

अगले 30 सालों तक देश पर शासन करेगी बीजेपी-महाराष्ट्र में बोले गृह मंत्री शाह

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन