September 24, 2024
  • होम
  • तिरुपति के बाद अब जगन्नाथ मंदिर में भी होगी घी की जांच, अधिकारी ने दिया आदेश

तिरुपति के बाद अब जगन्नाथ मंदिर में भी होगी घी की जांच, अधिकारी ने दिया आदेश

भुवनेश्वर: विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद मिलावटी मामले के बीच अब ओडिशा के पुरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है, यहां श्री जगन्नाथ मंदिर में उपयोग किए जाने वाले घी की जांच होगी. इसको लेकर जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं. आपको बता दें कि तिरुपति मामले के बाद पुरी का प्रशासन सतर्क हो गया है.

राजस्थान के मंदिरों में प्रसाद की जांच

वहीं इससे पहले तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद मिलावटी मामले सामने आने के बाद राजस्थान सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया था. राजस्थान सरकार ने राज्य के बड़े मंदिरों में प्रसाद की जांच को लेकर आदेश दिए. इसके तहत राज्य में बड़े मंदिरों के प्रसाद की जांच की जानी है. राजस्थान सरकार के आदेशानुसार 23 से 26 सितंबर के बीच जांच की पूरी प्रक्रिया की जानी है. आपको बता दें कि राज्य में 14 मंदिरों के पास सर्टिफिकेट है. आदेश के बाद बड़े मंदिरों के प्रसाद की जांच प्रक्रिया शुरू किया गया है.

यूपी में भी प्रसाद को लेकर जांच जारी

वहीं यूपी सरकार ने भी मंदिरों में प्रसाद की जांच को लेकर आदेश दिए है, यहां भी प्रसाद की जांच की जा रही हैं. वहीं लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर की तरफ से बाहर से प्रसाद नहीं लाने का नियम जारी कर दिया गया है, यहां सिर्फ घर से बने प्रसाद ही लाने का नियम बना दिया गया है. वहीं तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावटी मामले सामने आने के बाद से ही सभी मंदिरों में सावधानी बरती जा रही है.

चीखती रही बच्ची और नोचते रहे दरिंदे! योगी राज में 5वीं की छात्रा के साथ मुस्लिमों ने किया सामूहिक बलात्कार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें